अपडेटेड 28 December 2025 at 16:10 IST

ईशान किशन IN, ऋषभ OUT! क्या न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए बदलेगा टीम इंडिया का स्क्वाड?

IND vs NZ ODI Series: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज के भारतीय टीम का ऐलान बहुत जल्द होने वाला है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे टीम में भी ईशान किशन की वापसी हो सकती है और ऋषभ पंत बाहर हो सकते हैं।

Follow :  
×

Share


क्या न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए बदलेगा टीम इंडिया का स्क्वाड? | Image: X/@bcci

IND vs NZ ODI Series: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से लेकर 18 जनवरी 2026 के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज है। इस सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यह कयास लगाया जा रहा है कि ऋषभ पंत टीम से बाहर हो सकते हैं।

आपको बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज भी है, जिसमें ईशान किशन शामिल हैं और ऋषभ पंत टीम से बाहर हैं। हालांकि, अभी तक टीम इंडिया का वनडे स्क्वाड जारी नहीं हुआ, लेकिन कई लोगों का मानना है कि टीम से पंत बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह ईशान शामिल हो सकते हैं।

टी20 सीरीज से बाहर हैं पंत

गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले ही फरवरी से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया, लेकिन उस टीम में ऋषभ पंत शामिल नहीं हैं। वहीं, इस टीम में कई महीनों बाद ईशान किशन की वापसी हुई है। ऐसे में टी20 टीम में शामिल न होने की वजह से कयास लगाया जा रहा है कि पंत वनडे टीम से भी बाहर हो सकते हैं।

श्रेयस अय्यर की वापसी होगी?

पंत के अलावा, श्रेयर अय्यर को लेकर भी अंदेशा बना हुआ है। हालांकि, कुछ दिन पहले ही अय्यर को अभ्यास करते हुए देखा गया था, लेकिन BCCI से अभी उनके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अय्यर को चोट आई थी, जिसके बाद वो कई हफ्तों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे। चोट के कारण अय्यर टीम से बाहर चल रहे हैं।

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए संभावित इंडिया स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें: बेटी के स्कूल पहुंचे रोहित शर्मा, वहां हुआ कुछ ऐसा कि मैदान में सख्त दिखने वाले पूर्व कप्तान की आंखों से छलक गए आंसू, VIDEO

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 28 December 2025 at 16:10 IST