अपडेटेड 27 December 2025 at 22:46 IST
बेटी के स्कूल पहुंचे रोहित शर्मा, वहां हुआ कुछ ऐसा कि मैदान में सख्त दिखने वाले पूर्व कप्तान की आंखों से छलक गए आंसू, VIDEO
रोहित शर्मा को क्रिकेट के मैदान में आपने लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए तो बहुत बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने मैदान से बाहर उन्हें रोते हुए देखा है? आइए जानते हैं पूरा मामला।
- खेल समाचार
- 2 min read

Rohit Sharma: क्रिकेट के मैदान में 'हिटमैन' के नाम से फेमस रोहित शर्मा के लंबे-लंबे छक्कों से लगभग हर कोई वाकिफ होगा। हिटमैन, रोहित विरोधी टीम के खिलाफ जब लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं, तो विरोधी टीम भी रोने लगती है। मैदान के बीच में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले रोहित शर्मा फील्ड के बाहर नरम दिल भी रखते हैं। जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर उनक एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित अपने आंसुओं को छिपाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रोहित के अलावा कई बड़ी हस्तियों को भी देखा जा सकता है। आइए पूरा मामला जानते हैं।
बेटी समायरा के स्कूल में भावुक हुए रोहित
दरअसल, रोहित शर्मा का भावुक वाला जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो वीडियो उनकी बेटी समायरा के स्कूल का है। समायरा के स्कूल में एनुअल फंक्शन के दौरान रोहित मौजूद थे, जहां देशभक्ति गाना ‘ऐ मेरे वतन के लोगों...’ सुनते ही इमोशनल हो गए। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि रोहित अपने आंसू पोंछ रहे हैं। रोहित ने किसी भी तरह खुद को संभालने की कोशिश की, लेकिन कैमरा मैन की नजर से नहीं बच पाए।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी मौजूद
वायरल वीडियो में हिटमैन रोहित शर्मा के अलावा, मुकेश आंबानी और नीता अंबानी भी नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह जिस स्कूल का वीडियो है उस स्कूल का नाम ‘धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल’ है। स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में रोहित के अलावा मुकेश और नीता अंबानी भी मौजूद थे।
रोहित शर्मा का वीडियो हो रहा वायरल
रोहित शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो को देखकर कई फैंस कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा 'यह ऐसा गीत है जो हर देशभक्त को भावुक बना देता है। एक आने फैन ने लिखा ‘वाह बहुत भावुक देशभक्ति गीत, आंसू तो आने ही थे गाना ही ऐसा है, वन्दे मातरम्।’
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 27 December 2025 at 22:30 IST