अपडेटेड 9 March 2025 at 14:02 IST

IND vs NZ: फाइनल मुकाबले से पहले मोहम्मद शमी के गांव में जश्न का माहौल, गेंदबाज की भाभी ने टीम इंडिया को लेकर कह दी बड़ी बात

मोहम्मद शमी के गांव न्यूज एजेंसी एएनआई की टीम पहुंची। शमी के गांव पहुंचकर एएनआई की टीम ने मोहम्मद शमी के घर उनकी ग्राम प्रधान भाभी से बातचीत की।

Follow :  
×

Share


फाइनल मुकाबले से पहले मोहम्मद शमी के गांव में जश्न का माहौल, गेंदबाज की भाभी ने टीम इंडिया को लेकर कह दी बड़ी बात | Image: ANI and Facebook

IND vs NZ: अब से थोड़ी देर बाद दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस बीच भारत में जश्न का माहौल है और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव न्यूज एजेंसी एएनआई की टीम पहुंची। शमी के गांव पहुंचकर एएनआई की टीम ने मोहम्मद शमी के घर उनकी ग्राम प्रधान भाभी से बातचीत की। शमी की भाभी से जब पूछा गया कि आज पूरे गांव का माहौल कैसा है तो उन्होंने जवाब दिया कि आज हमारे गांव में जश्न का माहौल है। वहीं मुरादाबाद में कई जगहों पर मोहम्मद शमी के परिजनों ने टीम इंडिया की जीत की दुआएं मांगी। 

मोहम्मद शमी की भाभी नूर सभा से बातचीत करते हुए न्यूज एजेंसी एएनआई ने उनसे पूछा कि आज के दिन गांव का क्या माहौल है और आप क्या चाहती हैं? इस सवाल के जवाब में मोहम्मद शमी की भाभी ने कहा कि वो चाहती हैं कि टीम इंडिया इस मुकाबले में खिताबी जीत दर्ज करे। मोहम्मद शमी ज्यादा से ज्यादा विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाएं। इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि पूरे गांव में जश्न का माहौल है ऐसा लग रहा है कि ईद आ गई हो। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला देखने के लिए गांव में स्क्रीन लगाई गई है। 

 

 

शमी को करना होगा टीम इंडिया की जीत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फाइनल तक का सफर काफी शानदार रहा है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ही बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी ने पंजा मारा था। उसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत का मार्ग प्रशस्त किया था। दुबई में खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में अब मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। गौरतलब है कि मौजूदा समय कीवी टीम के बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।

 

 

Mohammed Shami के परिजनों ने मांगी जीत की दुआ

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में जीत के लिए मोहम्मद शमी के परिवार और रिश्तेदारों ने मिलकर दुआ मांगी है। शमी के परिजनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उनके परिजन टीम इंडिया की जीत के लिए और मोहम्मद शमी के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दुआ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

 

यह भी पढ़ेंः रमजान में शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर बवाल, शोएब अख्तर ने क्या कहा?

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 9 March 2025 at 13:45 IST