अपडेटेड 30 January 2026 at 22:49 IST
IND vs NZ 5th T20: ईशान किशन की होगी वापसी! गेंदबाजों का कहर या होगा बल्लेबाजों का बोलबाला? जानें तिरुवनंतपुरम की पिच रिपोर्ट
IND vs NZ 5th T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। दोनों टीमें आखिरी मैच में जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 में एंट्री करना चाहेगी।
IND vs NZ 5th T20: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार, 31 जनवरी को खेला जाएगा। तिरुवनंतपुरम संजू सैमसन का होम ग्राउंड भी है।
पांच मैचों की यह सीरीज 3-1 पर है। एक तरफ भारत इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम करना चाहेगा, तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम 3-2 से हार का अंतर कम करना चाहेगी। इसके अलावा, दोनों टीमें जीत के साथ 7 फरवरी से होने से टी20 वर्ल्ड कप में भी एंट्री करना चाहेगी। ऐसे में आखिरी मैच बेहद रोमांचक होने वाला है। आखिरी मैच में भारतीय टीम में बदलाव भी देखने को मिल सकता है। अब देखना है तिरुवनंतपुरम में गेंदबाजों का कहर होगा या बल्लेबाजों का राज होगा।
ईशान किशन की हो सकती है वापसी
पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में ईशान किशन की वापसी हो सकती है। गौरतलब है कि चौथे मैच में ईशान किशन की जगह अर्शदीप को जगह मिली थी। भारत चौथे मैच में पांच बल्लेबाजों के साथ ही मैदान पर उतार था, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को हार से चुकनी पड़ी थी।
शानदार फर्म में हैं ईशान किशन
चौथे मैच में ईशान किशन को बाहर बैठकर टीम इंडिया ने जो गलती की थी वो गलती आखिरी मैच में नहीं करना चाहेगी। ईशान किशन तीसरे नंबर पर बैटिंग करने हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में ईशान ताबड़तोड़ अर्धशतक भी लगा चुके हैं
तिरुवनंतपुरम की पिच रिपोर्ट
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में गेंद और बल्ले के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। ग्राउंड पर गेंदबाजों का पलड़ा भारी रहा है। शुरुआत में तेज गेंदबाज पिच का फायदा उठा सकते हैं। इस मैदान पर टॉस का खास रोल रहने वाला है। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी कर सकता है।
तिरुवनंतपुरम में मौसम का हाल
तिरुवनंतपुरम में मैच के दौरान मौसम एकदम साफ रहने वाला है। बारिश की आशंका न के बराबर है। शाम के समय ओस गिरने की संभावना बहुत कम है। अगर ओस गिरती है, तो एक बहुत बड़ा फैक्टर साबित होगी। ओस की वजह से शाम में गेंदबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाएगा और बल्ले पर गेंद आसानी से आएगी।
5वें टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 30 January 2026 at 22:49 IST