अपडेटेड 30 January 2026 at 21:27 IST

'हटो-हटो, रास्ता बनाओ...', जब संजू सैमसन का बॉडीगार्ड बने सूर्यकुमार यादव, एयरपोर्ट पर कप्तान ने संजू के लिए खाली कराया रास्ता-VIDEO

Sanju Samson Suryakumar Yadav: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में होने वाला है। मैच के लिए तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड करते ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन की मौज लेते हुए एक वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
suryakumar yadav makes fun of sanju samson
संजू सैमसन का बॉडीगार्ड बने सूर्यकुमार यादव | Image: X/BCCI

Sanju Samson Suryakumar Yadav: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुक़ाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार, 31 जनवरी खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है।

तिरुवनंतपुरम भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन का होम ग्राउंड भी है। जब भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड हुई, तो संजू सैमसन के लिए सूर्यकुमार यादव मजाक में आसपास के लोगों को हटाते हुए कहते हैं, ‘कृपया रास्ता दें, चेट्टा को परेशान न करें।' इधर संजू भी खूब मुस्कुराते हैं। आपको बता दें कि मलयालम में में चेट्टा बड़े भाई को कहा जाता है। सुयाकूमर और संजू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हटो-हटो, रास्ता बनाओ, चेट्टा को परेशान न करें- सूर्यकुमार यादव

दरअसल, आखिरी मुकाबले के लिए जैसे ही भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड हुई, उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव संजू सैमसन का बॉडीगार्ड बन गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर ही सूर्यकुमार संजू के आगे-आगे चल रहे हैं और कह रहे हैं कि 'हटो-हटो, रास्ता बनाओ, चेट्टा को परेशान न करें, फोटो नहीं-फोटो नहीं।' इस बीच संजू इस मस्ती पर मुस्कुराते नजर आते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कप्तान सूर्यकुमार यादव का संजू सैमसन के लिए बॉडीगार्ड बनाना और मजाकिया अंदाज में शरारत करना फैंस को खूब पसंद आया। वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट किया 'ठीक है... ये चेट्टा का इलाका है... उसे परेशान मत करो और उससे पंगा मत लो... मलयालम में चेट्टा का मतलब बड़ा भाई होता है... सूर्या ने संजू को ट्रोल करने में बड़ी सूझबूझ दिखाई।'

Advertisement

सीरीज में भारत 3-1 से आगे

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत 3-1 से आगे हैं। भारत ने पहला मैच 48 रन, दूसरा मैच 7 विकेट और तीसरा टी20 मैच 8 विकेट से जीता था। वहीं, न्यूजीलैंड ने चौथा मैच 50 रन से जीता। अब सीरीज का आखिरी मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: पाकिस्तान की नहीं थम रही इंटरनेशनल बेइज्जती, आइसलैंड के बाद युगांडा ने ली फिरकी, कहा- हम बोरिया बिस्तर समेट कर तैयार हैं, बस आप...
 

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 30 January 2026 at 21:11 IST