अपडेटेड 23 October 2024 at 07:05 IST

तो क्या पुणे टेस्ट में बुमराह के बाहर होने पर ही भारत को मिलेगी जीत? आंकड़े देख आप रह जाएंगे दंग

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले जसप्रीत बुमराह के कुछ ऐसे आंकड़े सामने आए हैं जिसे देखकर आप सभी के मन में शंका पैदा होने लगेगी।

Follow :  
×

Share


Jasprit Bumrah | Image: Instgaram

IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 8 विकेट से गंवा दिया। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया जीत के लिए हर संभव कोशिश में लगी है।

इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के कुछ ऐसे आंकड़े सामने आए हैं जिसे देखकर आप सभी के मन में ये संदेह होने लगेगा कि क्या पुणे टेस्ट में बुमराह के टीम से बाहर होने पर मिलेगी जीत?

जसप्रीत बुमराह के न्यूजीलैंड के खिलाफ डरावने रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद अब टीम पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। अगर टीम इंडिया सीरीज का दूसरा मैच में हार जाती है 2013 के बाद से टीम अपनी सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज गंवाएगी। ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए टीम पुणे टेस्ट को हर हाल में जीतना चाहेगी। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह हमेशा से एक बड़े गेम चेंजर रहे हैं। जब भी लगता है कि टीम इंडिया ये मुकाबला हार जाएगी उस वक्त बुमराह अपनी गेंदबाजी से कुछ ऐसा कमाल करके दिखा देते हैं कि सब हैरान रह जाते हैं।

क्या है बुमराह के ये रिकॉर्ड्स? 

बुमराह टीम इंडिया को कई मुकाबले जीता चुके हैं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके आंकड़े काफी डरावने नजर आ रहे हैं। दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन इस दौरान टीम इंडिया को सभी मैचों हार का सामना करना पड़ा है। जिसमें 2 मैच भारत में और 2 मैच न्यूजीलैंड में खेले गए हैं। यानी बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक टेस्ट मैच की जीत का स्वाद नहीं चखा है। दूसरी ओर इन मैचों में बुमराह का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने इन 4 मैचों की 8 पारियों में सिर्फ 9 विकेट ही हासिल किए हैं।

आपको बता दें कि बुमराह ने अभी तक 7 टीमों के खिलाफ टेस्ट मैच खेला है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमें शामिल हैं। लेकिन इन टीमों में से न्यूजीलैंड इकलौती ऐसी टीम है जिसके खिलाफ बुमराह कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाए हैं। बुमराह ने टेस्ट में न्यूजीलैंड को छोड़कर सभी टीमों के खिलाफ 10 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं। मगर, न्यूजीलैंड के सामने उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

पुणे में खएला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से बदला पूरा करने के इरादे से उतरेगी। इस पिच पर टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैच खेलें हैं। जिसमें से एक में भारत को जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा था। MCA स्टेडियम टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का काफी मनपसंदीदा मैदान है। उनके बल्ले से इस पिच पर जमकर रन बरसते हैं। 

ये भी पढ़ें- IPL 2025 ऑक्शन से पहले पृथ्वी शॉ को झटका, फिटनेस और अनुशासन कारणों से रणजी ट्रॉफी से बाहर | Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 23 October 2024 at 07:05 IST