अपडेटेड 22 October 2024 at 14:36 IST
IPL 2025 ऑक्शन से पहले पृथ्वी शॉ को झटका, फिटनेस और अनुशासन कारणों से रणजी ट्रॉफी से बाहर
पृथ्वी शॉ को फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ अगले रणजी मैच के लिये मुंबई टीम से बाहर किया गया है
- खेल समाचार
- 2 min read

शीर्षक्रम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ अगले रणजी मैच के लिये मुंबई टीम से बाहर किया गया है । मैच अगरतला में 26 से 29 अक्टूबर के बीच होना है।
भारत के लिये पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके पृथ्वी शॉ को फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ अगले रणजी मैच के लिये मुंबई टीम से बाहर किया गया है एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं। समझा जाता है कि 24 वर्ष के साव टीम के अभ्यास सत्रों में नियमित रूप से भाग नहीं ले रहे और उनका वजन भी बढ गया है।
मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ उसकी फिटनेस और मैदान पर रनिंग देखिये । एमसीसी का समृद्ध इतिहास रहा है और किसी खिलाड़ी के लिये अपवाद नहीं हो सकता।’’
पृथ्वी शॉ को फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ अगले रणजी मैच के लिये मुंबई टीम से बाहर किया गया है ने दो रणजी मैचों में 7 , 12, 1 और नाबाद 39 रन बनाये हैं। मुंबई की सीनियर पुरूष चयन समिति ने फिटनेस और बर्ताव को लेकर उन्हें बाहर किया है।
Advertisement
उनकी जगह बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज अखिल हरवाडकर खेलेंगे। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी आराम दिया गया है जिन्होंने पिछले मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ नौ विकेट से मिली जीत में सात रन बनाये थे।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 October 2024 at 14:36 IST