अपडेटेड 23 January 2026 at 17:00 IST
IND vs NZ 2nd T20: दिल्ली में झमाझम बारिश... तो रायपुर में दूसरा T20 मैच होगा या नहीं? जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
IND vs NZ 2nd T20: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच शुक्रवार, 23 जनवरी को खेला जाएगा। मौसम में अचानक बदलाव के चलते रायपुर मैच में कोई खलल तो नहीं। आइए रायपुर का मौसम और शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जानते हैं।
IND vs NZ 2nd T20: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है। इस सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार, 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में पहले ही 1-0 से आगे हैं। भारत ने पहला मैच में आसानी से 48 रन से जीता था।
भारत बनाम न्यूजीलैंड का सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस सीरीज के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने वाला है। वहीं, सूर्यकुमार यादव की टीम ने 2024 T20 वर्ल्ड कप के बाद से अभी तक कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में नागपुर की तरह रायपुर में भी भारतीय टीम जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी। आइए मैच से पहले रायपुर की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल जान लेते हैं।
भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 रायपुर की पिच रिपोर्ट
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरी बार भारतीय टीम टी20 मुकाबले में उतरेगी। इसके पहले भारत ने 1 मैच यहां खेला है। भारत ने इस पिच पर ऑस्ट्रेलिया को हराया है। रायपुर की पिच आमतौर पर सपाट रहती है। यहां अच्छी गति के साथ-साथ उछाल भी देखने को मिलती है। रायपुर में गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आती है। शुक्रवार को रायपुर पिच पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 रायपुर की मौसम रिपोर्ट
शुक्रवार, 23 जनवरी के दिन भारत के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला है। वहीं, अगर रायपुर की बात करें तो दिन में तेज धूप रहेगी और रात में तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। ओस पड़ने की संभावना है, हालांकि बारिश की संभावना नहीं है। शाम के समय ह्यूमिडिटी 35 से 44 प्रतिशत के बीच रहेगी।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 23 January 2026 at 16:04 IST