अपडेटेड 22 January 2026 at 21:22 IST
BREAKING: बांग्लादेश नहीं खेलेगा T20 वर्ल्ड कप, भारत में खेलने से इनकार; BCB के अड़ियल रवैए के बाद इस टीम को मिलेगा मौका
T20 World Cup 2026: भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी (ICC) के बीच जारी खींचतान में एक नया मोड़ आ गया है। BCB ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने से इनकार कर दिया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

T20 World Cup 2026: भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी (ICC) के बीच जारी खींचतान में एक नया मोड़ आ गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने से इनकार कर दिया है। आईसीसी (ICC) द्वारा 22 जनवरी तक आखिरी समय देने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के कारणों का हवाला देते हुए भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने से मना कर दिया है। बांग्लादेश के बाहर होते ही अब स्कॉटलैंड टी20 वर्ल्ड कप में शामिल हो सकता है। बांग्लादेश ने साफ कर दिया है कि जब तक मैचों का वेन्यू भारत से बदलकर श्रीलंका नहीं किया जाता, तब तक टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी।
आईसीसी ने आज तक दिया था डेडलाइन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को पहले 21 जनवरी तक डेडलाइन दिया। 21 जनवरी की मीटिंग के बाद आईसीसी ने 22 जनवरी तक डेडलाइन बढ़ाया और BCB को हां या नहीं में जवाब देने को कहा था। BCB ने आईसीसी के खिलाफ जाते हुए भारत में टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलने से माना कर दिया। इस पूरे विवाद के चलते T20 वर्ल्ड कप पर संकट के बादल गहराते नजर आ रहे हैं। अब सभी नजर ICC के अगले कदम पर होगी।
आसिफ नजरुल ने ICC पर लगाए कई गंभीर आरोप
रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों के साथ अहम बैठक के बाद बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने ICC पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा आईसीसी ने बांग्लादेश के खिलाफ गलत किया। आईसीसी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा। आगे उन्होंने कहा, हम किसी भी दबाव में नहीं झुकेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा, सुरक्षा से किसी भी हालत में समझौता नहीं किया जाएगा।
बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शेड्यूल ऐसा था
7 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज (कोलकाता)
9 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs इटली (कोलकाता)
14 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs इंग्लैंड (कोलकाता)
17 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs नेपाल (मुंबई)
Advertisement
बांग्लादेश OUT तो स्कॉटलैंड IN?
बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होते ही उसकी जगह स्कॉटलैंड को मौका मिल सकता है। स्कॉटलैंड आईसीसी टी20 रैंकिंग में 14वें स्थान पर मौजूद हैं। हालांकि, स्कॉटलैंड अभी विश्व कप का हिस्सा नहीं है और आईसीसी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 22 January 2026 at 16:46 IST