अपडेटेड 14 March 2025 at 09:22 IST

IND vs ENG Test सीरीज से पहले बड़ा झटका, टीम का घातक गेंदबाज 4 महीने के लिए हुआ बाहर

जून में भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से भारतीय मिशन की शुरुआत होगी। जिससे पहले घातक गेंदबाज 4 महीने के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो गया है।

Follow :  
×

Share


IND vs ENG Test Series England Pacer Mark wood ruled out of all formats for 4 months | Image: PTI

India vs England Test Series: हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को 12 साल बाद जीतकर भारतीय फैंस की होली और खास बना दी। होली से पहले भारतीय फैंस को रोहित शर्मा एंड कंपनी इससे अच्छा कोई तोहफा दे ही नहीं सकती थी। अब टीम इंडिया का अगला मिशन जून में शुरु होगा। इस बीच आईपीएल में सारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

जून में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया के मिशन की शुरुआत होगी। जिससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम का घातक गेंदबाज महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेगा। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड हैं।

4 महीने तक नहीं खेलेंगे मार्क वुड

इंग्लैंड के घातक गेंदबाज मार्क वुड 4 महीने के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 13 मार्च को इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट के माने तो वुड के बाएं घुटने का लिगामेंट डैमेज हो तुका है। स्कैन और सर्जरी के बाद बोर्ड को इस बारे में पता चला, जिसके बाद उन्हें क्रिकेट से आराम देने का फैसला किया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी में चोटिल हुए मार्क वुड

अब मार्क वुड का ऑपरेशन होगा। जिसकी वजह से वो इस साल जून के महीने में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड के इस गेंदबाज को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी। सर्जरी के बाद पता चला की वुड के बाएं घुटने का लिगामेंट खराब हो गया है जिसकी वजह से वो कुछ समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मार्क वुड की सर्जरी पर अपडेट देते हुए बताया कि यह तेज गेंदबाज लंबे समय से घुटने की समस्या को झेल रहे थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी दिक्कत ज्यादा बढ़ गई। ऐसे में चोट की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट बोर्ड ने मार्क वुड को 4 महीने के लिए मैदान से दूर रहने के लिए कहा है। ऐसे में साफ है कि जून में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वह नहीं खेल पाएंगे।

टीम इंडिया के लिए राहत की खबर

अब देखना ये होगा कि मार्क वुड की जगह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड किस गेंदबाज को टीम में शामिल करता है। हालांकि, इसको लेकर ईसीबी ने अभी तक कोई ताजा अपडेट नहीं दिया है। लेकिन यहां एक बात तो साफ है कि मार्क वुड के टीम में न हो ने से इंग्लैंड का गेंदबाज  कमजोर जरूर होगा। जिसका भारतीय बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा। 

ये भी पढ़ें- 'सारी लड़कियों को ऐसा ही लगता है...', साक्षी-धोनी में से कौन ज्यादा लकी? ऋषभ पंत ने जो कहा वो VIRAL है!


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 14 March 2025 at 09:22 IST