अपडेटेड 25 January 2024 at 10:07 IST

IND vs ENG: रोहित शर्मा का चौंकाने वाला फैसला, प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी के ना होने से भड़के फैंस

IND vs ENG: भारतीय फैंस ने उम्मीद की थी इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में स्पिनर कुलदीप यादव को खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन रोहित शर्मा की सोच कुछ और है।

Follow :  
×

Share


भारत बनाम इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन | Image: bcci

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सबको हैरान कर दिया।

भारतीय फैंस ने उम्मीद की थी इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में स्पिनर कुलदीप यादव को खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन रोहित शर्मा की सोच कुछ और है। उन्होंने इस मुकाबले में कुलदीप की जगह एक और ऑलराउंडर को खिलाने का फैसला किया।

कुलदीप को नहीं मिली जगह

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव का नाम नहीं होने से सब हैरान है। रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल पर भरोसा दिखाया है। भारतीय टीम का ये निर्णय भारी पड़ सकता है क्योंकि कुलदीप अपनी फिरकी से अंग्रेजी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते थे। रोहित शर्मा ने टॉस पर कहा कि कुलदीप यादव को छोड़ना एक कठिन निर्णय था, लेकिन अक्षर की बल्लेबाजी साख ने उन्हें पहले टेस्ट के लिए भारत की अंतिम एकादश में जगह बनाने में मदद की।

नंबर-4 पर खेलेंगे केएल राहुल

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। उम्मीद थी कि मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। लेकिन रोहित ने श्रेयस अय्यर पर ही भरोसा कायम रखा। बल्लेबाजी क्रम के अनुसार केएल राहुल नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (डब्ल्यू), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच

इसे भी पढ़ें: Shoaib Malik से तलाक के बाद Sania Mirza ने इस खिलाड़ी पर लुटाया प्यार, शेयर की दिल वाली इमोजी- VIRAL


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 25 January 2024 at 10:07 IST