अपडेटेड 21 February 2025 at 07:56 IST

शुभमन ने जड़ा शतक और शमी ने खोला पंजा, फिर इस खिलाड़ी को डिनर क्यों कराएंगे रोहित शर्मा? वजह ही कुछ ऐसी है

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट की जीत से किया। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?

Follow :  
×

Share


IND vs BAN Match Shubman Gill Century Shami 5 wicket haul Rohit Sharma take Axar patel for dinner | Image: X/ ICC

Champions Trophy, IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज जीत के साथ किया। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल (Shubman Gill) ने नाबाद 101 रन की पारी खेली और गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कमाल दिखाते हुए पांच विकेट चटकाए।

मैच के बाद विनिंग कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए। इस दौरान रोहित शर्मा अपनी फील्डिंग से काफी निराश दिखे क्योंकि उन्होंने मैच के दौरान अक्षर पटेल की हैट्रिक तो गंवा ही दी साथ ही साथ जाकिर अली का कैच भी छोड़ दिया था जोकि काफी आसान था। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खिलाड़ी को अपने साथ डिनर पर ले जाने की बात कही। कौन है ये प्लेयर आइए जानते हैं?

शमी ने खोला पंजा

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया को टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करनी पड़ी। इस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी रही। शुरुआती दो ओवर में बांग्लादेश की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन रवाना हो चुकी थी। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने शानदार कमबैक करते हुए 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया। शमी की धार देखकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 की यादें ताजा हो गईं।

शुभमन गिल ने खेली दमदार पारी

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए यानी भारत को जीत के लिए 229 रनों की जरूरत थी। इस समय टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने संयम और अच्छी पारी का प्रदर्शन किया। गिल ने 129 गेंदों पर नाबाद 101 रनों का पारी खेली। इस दौरान गिल ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। गिल ने उस वक्त भारतीय पारी को संभाला जब टीम इंडिया विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल का विकेट गंवाकर जीत के लिए संघर्ष कर रही थी।

रोहित शर्मा के हाथ से छूटा आसान कैच

अब बात करते हैं कि रोहित शर्मा ने मैच के बाद किस खिलाड़ी को डिनर पर ले जाने की बात कही। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल हैं। दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि, बांग्लादेश की पारी के 9वें ओवर में अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेने का मौका था। अक्षर पटेल की हैट्रिक गेंद पर रोहित शर्मा ने आक्रामक फील्डिंग सेट की। दो स्लिप लगाकर विकेट लेने का पूरा मौका दिया। अक्षर पटेल ने भी बल्लेबाज को ललचाते हुए ऑफ स्टंप के बाहर शानदार गेंद डाली। बांग्लादेशी बल्लेबाज जाकिर अली चकमा भी खा गए और गेंद बैट का किनारा लेकर पहली स्लिप की दिशा में गई, लेकिन रोहित शर्मा ने आसान कैच टपकाकर अक्षर पटेल की हैट्रिक पर पानी फेरने का काम किया।  

किस खिलाड़ी को डिनर पर ले जाने की बात कही रोहित ने?

ये कैच इतना आसान था कि 10 में से 9 बार रोहित शर्मा इसे नींद में भी पकड़ लेते, लेकिन कहते हैं ना कि किस्मत से ज्यादा और समय से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता है। इस कैच को छोड़ने के बाद रोहित शर्मा खुद से काफी खफा थे। उन्होंने अक्षर से मैदान पर ही हाथ जोड़कर माफी भी मांगी और मैच के बाद इस कैच का जिक्र करते हुए अपनी गलती मानी और कहा कि वो आसान कैच था और मुझे उसे पकड़ना चाहिए था। इसके बाद कप्तान ने आगे मुस्कुराते हुए कहा कि, "कल मैं अक्षर को डिनर पर ले जाऊंगा।"

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का शुभारंभ

चैंपिंयंस ट्रॉफी में दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 21 गेंद पहले ही 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने इस टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया। अब भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- रोहित ने जीता दिल... अक्षर की हैट्रिक मिस कराने के बाद बीच मैदान में हाथ जोड़कर मांगी माफी, VIDEO वायरल


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 07:56 IST