अपडेटेड 5 December 2024 at 14:28 IST

IND vs AUS: एडिलेड में शतक मत मारना विराट, भारतीय फैंस मांगेंगे यही दुआ, ये है बड़ी वजह

भारत को दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेलना है। इस मुकाबले में कोहली के फैंस ये दुआ कर रहे होंगे कि उनके बल्ले से शतक न ही निकले तो ही अच्छा है।

Follow :  
×

Share


Virat Kohli | Image: AP

IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पर्थ में लंबे समय बाजद टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाते देख उनके फैंस काफी खुश हुए थे। अब अगला मैच टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेलना है पर इस मुकाबले में कोहली के फैंस ये दुआ कर रहे होंगे कि कोहली के बल्ले से शतक न ही निकले तो अच्छा है।

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों कि भारतीय फैंस कोहली के जल्दी आउट होने की दुआ करेंगे। तो ऐसा हम नहीं बल्कि विराट कोहली के एडिलेड टेस्ट के रिकॉर्ड बोल रहे हैं। क्या कहते हैं एडिलेड टेस्ट में विराट कोहली के शतक के रिकॉर्ड आइए एक नजर डालते हैं-

एडिलेड टेस्ट में कोहली का शतक टीम इंडिया के लिए अनलकी

एडिलेड में खेले गए टेस्ट मुकाबलों में जब-जब किंग कोहली ने शतक जमाया है तब-तब टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा है। यानी एडिलेड में कोहली का शतक टीम इंडिया के लिए काफी अनलकी रहा है। एडिलेड में विराट कोहली ने 2014 में दोनों पारियों (एक में 141 और दूसरी में 115) में शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले एडिलेड में 24 जनवरी 2012 में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 116 रनों की शतकीय पारी खेली थी। जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

टीम इंडिया के लिए दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करना मुश्किल

यानी विराट कोहली का एडिलेड में खेले गए टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाना टीम इंडिया के लिए काफी अनलकी रहा है। ऐसे में कोहली के फैंस ये आंकड़े देखकर यही दुआ करेंगे कि वे इस मैच में शतक न ही मारे। टीम इंडिया के लिए एडिलेड टेस्ट में काफी चुनौतियां है और टीम हर हाल में इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी।  

क्या कहता है पिंक बॉल टेस्ट का इतिहास?

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में अपने सभी सात गुलाबी गेंद वाले टेस्ट जीते हैं, जबकि भारत मार्च 2022 के बाद पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेल रहा है। पिंक बॉल के टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बताता है कि शाम के समय बल्लेबाजों के सामने सबसे ज्यादा चुनौती आती है। दुधिया रोशनी में बैटिंग कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है और यहीं बल्लेबाज संभलकर खेलते हैं और विकेट बचाने की कोशिश करते हैं।

कोहली को रास आता है एडिलेड का ग्राउंड

विराट कोहली एडिलेड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली ने इस वेन्यू पर 4 मैच खेले हैं जिसमें 63.62 की औसत से 509 रन बनाए हैं। कोहली ने इस दौरान एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं।

ये भी पढ़ें- Adelaide Test: दूसरा टेस्‍ट, दूसरा दुश्‍मन...पिच के बाद अब टीम इंडिया के सामने नई मुसीबत; जाने कौन?


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 5 December 2024 at 14:28 IST