अपडेटेड 5 December 2024 at 13:12 IST

Adelaide Test: दूसरा टेस्‍ट, दूसरा दुश्‍मन...पिच के बाद अब टीम इंडिया के सामने नई मुसीबत; जाने कौन?

IND vs AUS 2nd Test:एडिलेड टेस्ट में पिच के बाद से टीम इंडिया के लिए दूसरा दुश्मन पैदा हो गया है। पिच के बाद अब कौन बन रहा है रोहित ब्रिगेड के रास्ते का रोड़ा?

Follow : Google News Icon  
Team India
Team India | Image: AP

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल टेस्ट होने वाला है। पिंक बॉल टेस्ट यानी डे नाइट टेस्ट। एडिलेड में ये टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा। मैच के एक दिन पहले तक एडिलेड में धूप खिली हुई है लेकिन मैच के दिन माना जा रहा है टीम इंडिया के लिए मुसीबत आ सकती है।  

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। एडिलेड में टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनान चाहेगी पर रिकॉर्ड और पिच पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के फेवर में है। ऐसे में अब टीम इंडिया के लिए एडिलेड में दूसरे दुश्मन का आना और खतरनाक हो सकता है। कौन है ये दुश्मन आइए जानते हैं-

एडिलेड में आंधी-तूफान डाल सकता है मैच में खलल

एडिलेड ओवल में 22 गज की पट्टी पर छह मिलीमीटर घास छोड़ी गई है, जो गुलाबी कूकाबुरा गेंद की स्थिति को बनाए रखने के लिए डे-नाइट के टेस्ट में एक मानक अभ्यास है। पिच के बाद बात करें एडिलेड के मौसम की तो पिच क्यूरेटर डेमियन हॉफ का कहना है कि पहले दिन आंधी-तूफान के कारण खेल में खलल पड़ सकता है, जबकि दूसरे दिन से मौसम साफ रहने की उम्मीद है। एडिलेड की प‍िच को लेकर क्यूरेटर ने पुष्टि की है कि वे विकेट को बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

पिच क्यूरेटर ने क्या कहा?

पिच क्यूरेटर डेमियन हॉफ ने मौसम के बारे में बात करते हुए कहा कि, पिछले कुछ हफ्ते से यहां बिन मौसम बारिश हो रही है। साथ ही आंधी- तूफान आने की भी आशंका लग रही है। ऐसा लग रहा है कि शुक्रवार को आंधी-तूफान आ सकता है। अब ये सुबह होगा या दोपहर में, मैं इस पर तब विचार करूंगा जब हमें लगभग तीन घंटे में पूर्वानुमान मिल जाएगा और मुझे बेहतर समझ होगी कि यह कैसा दिखता है।'

Advertisement

क्या कहता है पिंक बॉल टेस्ट का इतिहास?

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में अपने सभी सात गुलाबी गेंद वाले टेस्ट जीते हैं, जबकि भारत मार्च 2022 के बाद पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेल रहा है। पिंक बॉल के टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बताता है कि शाम के समय बल्लेबाजों के सामने सबसे ज्यादा चुनौती आती है। दुधिया रोशनी में बैटिंग कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है और यहीं बल्लेबाज संभलकर खेलते हैं और विकेट बचाने की कोशिश करते हैं।

ये भी पढ़ें- एडिलेड में क्या होगी टीम इंडिया की Playing XI? अगर नहीं हुआ ये बदलाव, भारत को लग सकता है तगड़ा झटका

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 5 December 2024 at 13:07 IST