अपडेटेड 7 November 2025 at 21:54 IST
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में T20 मैचों का आखिरी महामुकाबला, भारत-ऑस्ट्रेलिया में किसका पलड़ा भारी? आंकड़ों से समझिए
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में 8 नवंबर को भारत के साथ इस पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी महामुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, यह मैच दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर शुरू हो सकता है।
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। सीरीज के इस आखिरी मैच को जीतकर टीम इंडिया हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज की हार का बदला लेना चाहेगी।
5 मैचों की इस टी20 सीरीज में भारत की कंगारुओं पर 2-1 से बढ़त है। इतना तो साफ है कि भारत अगर मैच जीतता है तो सीरीज भी जीतेगा लेकिन अगर मैच हारता है तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी लेकिन भारत सीरीज नहीं हारेगा। आइए अब जानते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबलों में किसका पलड़ा भारी रहा है और दोनों टीमों का स्क्वाड क्या है...
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक हुए हैं 36 टी20 मुकाबले
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 के अब तक कुल 36 मुकाबले हुए हैं। इनमें भारत का पलड़ा काफी भारी रहा है। जी हां, इन 36 मुकाबलों में से भारत ने अभी तक 22 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 12 मुकाबलों को जीता है। इसके अलावा बाकी के बचे दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
ब्रिस्बेन में होगा 5 टी20 मैचों का आखिरी महामुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में 8 नवंबर को भारत के साथ इस पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी महामुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, यह मैच दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर शुरू हो सकता है।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल ओवेन, बेन ड्वार्शिस, बेन मैकडरमोट, जोश इंगलिस, एडम जम्पा, जोश फिलिप, महली बियर्डमैन, मैथ्यू कुहनेमन, नाथन एलिस, तनवीर संघा जेवियर बार्टलेट।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS: विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव सबको पछाड़ Abhishek Sharma बनाएंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर्फ इतने रनों की जरूरत
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 7 November 2025 at 21:54 IST