अपडेटेड 23 November 2024 at 07:14 IST

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में दूसरे दिन इस प्लान के साथ उतरेगी 'बुमराह ब्रिगेड', घुटने टेकेंगे कंगारू!

IND vs AUS 1st Test Day 2: जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया टीम के 7 विकेट 67 रनों के अंदर की चटका दिए। दूसरे दिन क्या होगा टीम इंडिया का प्लान?

Follow :  
×

Share


Team India , IND vs AUS | Image: Instagram/ indiancricketteam

IND vs AUS 1 Test Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय गेंदबाजों ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया। जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया टीम के 7 विकेट 67 रनों के अंदर की चटका दिए। दूसरे दिन इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया शिकंजा कसने के लिए स्पेशल प्लान के साथ उतरेगी।

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाज पर्थ की पिच और कंगारू गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए। टीम इंडिया की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई। फिर ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के समय भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा उम्दा प्रदर्शन दिखाया कि कंगारू बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए।

पर्थ टेस्ट के लिए दूसरे दिन क्या होगी टीम इंडिया की तकनीक

दूसरे दिन टीम इंडिया की कोशिश होगी की ऑस्ट्रेलियाई टीम को 100 रन के अंदर ही ऑलआउट कर दें। आपको बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 67 रन बना दिए थे। पहले दिन टीम इंडिया ने पास 83 रनों की बढ़त थी। अब दूसरे दिन टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वे 100 रन के अंदर कंगारू बल्लेबाजों को आउट करके मैच पर पकड़ बनाए रख सकें।

भारतीय ओपनर्स को संभलने की जरूरत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का बिना खाता खओले पवेलियन लौट जाना टीम के लिए बेहद खराब शुरुआत थी। टीम न यहां न सिर्फ एक विकेट गंवाया बल्कि दबाव में भी आ गई। जायसवाल के बाद से आए देवदत्त पड्डिकल भी खाता खोलने में असमर्थ रहे और शून्य पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली ही पारी में दो बल्लेबाजों का 0 पर आउट हो जाना टीम पर दबाव बढ़ा देता है। ऐसे में टीम इंडिया के ओपनर्स को दूसरी पारी में संभलकर खेलने की कोशिश करनी होगी।

टीम इंडिया को फील्डिंग में दिखाना होगा दम

पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन कई जगहों पर देखा गया कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों से फील्डिंग में चूक हुई। ऐसे में टीम इंडिया को अपनी इस कमी पर ध्यान देकर सुधार करना होगा वरना इन्हीं छोटी-छोटी भूलों की वजह से टीम के हाथों से मैच निकल सकता है।

विराट कोहली को पर्थ में दिखाना होगा दम

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली के कंधों पर जिम्मेदारी आती है कि वे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी का मुंहतोड़ जवाब दें। कोहली ने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है। ऐसे में अगर टीम इंडिया को पर्थ टेस्ट में जीत हासिल करनी है तो कोहली के बल्ले से एक बड़ी पारी की निकलना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त, भारत के आगे ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली


 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 23 November 2024 at 07:14 IST