अपडेटेड 3 March 2025 at 10:49 IST

IND vs AUS: दुबई में होगा असली दंगल! ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, आखिरी 10 ODI में किसका पलड़ा भारी?

India vs Australia: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा।

Follow :  
×

Share


India vs Australia | Image: X/ ICC and BCCI

India vs Australia: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा। दर्शकों में इस मैच को लेकर अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ही वो टीम है जिसने टीम इंडिया का 2023 वनडे वर्ल्ड कप में विश्व कप विजेता बनने का सपना तोड़ा था।

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत से पहले ये देख लेते हैं कि दोनों टीमों के पिछले 10 वनडे मुकाबलों का क्या रिकॉर्ड है? दोनों ही टीमें आईसीसी के हर इवेंट में शानदार प्रदर्शन करती है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई और भारत के डब्लूटीसी फाइनल खेलने के सपने को चकनाचूर कर दिया।

सेमीफाइनल में जो हारा वो होगा बाहर

यहां आपको बताते चले कि 4 मार्च को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में जो टीम जीतेगी वो फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी और जो टीम हारेगी उसका टूर्नामेंट से सफर खत्म हो जाएगा। यानी अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जीतती है तो टीम इंडिया वापस घर लौटेगी और अगर भारत जीतता है तो ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी से आउट हो जाएगी।

पिछले 10 वनडे मुकाबलों में भारत का रिकॉर्ड

अब बात करते हैं दोनों टीमें के पिछले 10 वनडे मुकाबले के रिकॉर्ड की। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पिछले 10 वनडे मुकाबले की बात करें तो इसमें वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आता है जिसमें भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने 2024 श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जिसमें भारत को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा और एक मैच रद्द रहा। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2025 में तीन मैचों की वनडे सीरीज खएली जिसमें भारत ने 3-0 से अजेय बढ़त हासिल की और अब चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया 3 मैच खेलकर विजय के रथ पर सवार है। यानी पिछले 10 वनडे मैच में भारत ने 6 में जीत हासिल की, 3 मैच में हार का सामना किया औक एक मुकाबला रद्द रहा।

पिछले 10 वनडे मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

अब आते हैं ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड पर, पिछले 10 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल की और एक मैच रद्द हो गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया को पिछले 10 वनडे मैचों में 5 मुकाबलो में हार का भी सामना करना पड़ा है। यानी पिछले 10 वनडे मैचों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो उसमें भारत का पलड़ा भारी है। 

ये भी पढ़ें- अक्षर पटेल ने NZ के खिलाफ मैच में ऐसा क्या किया? विराट कोहली ने बीच मैदान छुए पैर, VIDEO मचा रहा धमाल


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 3 March 2025 at 10:49 IST