अपडेटेड 2 November 2025 at 17:53 IST
IND vs AUS T20I: वाशिंगटन सुंदर की आंधी में उड़ा ऑस्ट्रेलिया; भारत 5 विकेट से जीता, गेंदबाजी में अर्शदीप ने भी काटा गदर
भारत की बैटिंग का आकर्षण केंद्र ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर रहे उन्होंने 23 गेंदों में 49 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 जोरदार छक्के लगाए और 3 चौके भी लगाए। ये कारनामा सुंदर ने 23 गेंदों में किया। उनकी इस धमाकेदार बैटिंग से 187 दिखने वाला कठिन टारगेट बौना साबित हुआ।
India Vs Australia T20: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले को भारत ने 5 विकेट से जीत लिया है। मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का यह तीसरा मैच था। भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की धुआंधार पारी की बदौलत भारत ने आसानी से ये मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 187 रनों का टारगेट दिया था। जिसे भारत ने पांच विकेट रहते आसानी से जीत लिया।
वॉशिंगटन सुंदर की धुआंधार बैटिंग
भारत की बल्लेबाजी की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 25 रन बनाकर भारत को एक अच्छी शुरुआत दी। उनका साथ देते हुए शुभमन गिल ने 15 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी धुआंधार बैटिंग करते हुए 11 गेंदों पर 24 रन बनाए। तिलक वर्मा ने भी 29 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल 17 रन बनाकर आउट हुए। जितेश शर्मा ने भी वॉशिंगटन सुंदर का साथ देते हुए 22 रन बनाए। भारत की बैटिंग का आकर्षण केंद्र ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर रहे उन्होंने 23 गेंदों में 49 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 जोरदार छक्के लगाए और 3 चौके भी लगाए। ये कारनामा सुंदर ने 23 गेंदों में किया। उनकी इस धमाकेदार बैटिंग से 187 दिखने वाला कठिन टारगेट बौना साबित हुआ। आज के मैच में टीम इंडिया की बैटिंग देखकर कहा जा सकता है कि भारत की बल्लेबाजी क्षमता कमाल की है जहां हर एक खिलाड़ी अपने दम पर मैच जिता सकता है।
अर्शदीप सिंह रहे मैन ऑफ द मैच
बता दें कि आज के मैच में इससे पहले टॉस जीतते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड और जॉश इंग्लिस के विकेट लेकर पहले तो ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए और फिर इसके बाद अपनी गेंदबाजी से मार्कस स्टॉइनिस को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्टॉइनिस का विकेट अहम था क्योंकि उन्होंने 64 रन बनाए। उनकी इसी गेंदबाजी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच मिला। उनके साथ साथ वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट और शिवम दुबे ने भी एक विकेट हासिल किए। चक्रवर्ती ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श और मिचेल ओवेन को आउट किया। दुबे ने टिम डेविड का विकेट लिया। डेविड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 74 रन बनाए।
भारतीय टीम
शुभमन गिल,अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे,अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलियाई टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, शॉन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन
बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रिलायई दौरे पर 5 टी20 मैच की सीरीज खेलने के लिए पहुंची हुई है। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता। तीसरा मैच भारत के जीतने के बाद अभी और 2 टी20 मुकाबले बचे हैं। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है।
Published By : Subodh Gargya
पब्लिश्ड 2 November 2025 at 17:19 IST