अपडेटेड 16 November 2025 at 20:23 IST

India vs Pakistan Match: पाकिस्तान के खिलाफ भी चलेगा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला? पिछले मैच में बनाए थे 144 रन

India vs Pakistan Match: आज यानी 16 नवम्बर को एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 मुकाबले में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। पिछले मैच के स्टार वैभव सूर्यवंशी पर भारतीय फैंस की नजर रहेगी।

Follow :  
×

Share


एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 | Image: X

India vs Pakistan Match: दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का मुकाबला बेहद खास होते जा रहा है। पिछले मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक बनाया था, जिसे देखकर सभी फैंस का दिल खुश हो गया था। आज थोड़ी देर में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा।
जी हां, एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में आज इंडिया ए का सामना पाकिस्तान ए से हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान में टॉस जीत लिया और पहले भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। पिछले मैच के हीरो रहे वैभव सूर्यवंशी पर सभी की नजरें रहेंगी। इस सीरीज में जितेश शर्मा कप्तानी कर रहे हैं।

वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी नजर

आईपीएल में राजस्थान टीम के साथ खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूएईके साथ पिछले मैच में वैभव ने महज 32 गेंदों में शतक जड़ दिया था। उन्होंने कुल 144 रन बनाए थे। 144 रन में उन्होंने 15 छक्के और 11 चौके मारे थे। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ भी वैभव सूर्यवंशी का बल्ला बोल सकता है।

इंडिया ए की प्लेइंग 11

इंडिया ए की प्लेइंग 11 टीम में वैभव सूर्यवंशी के अलावा, जितेश शर्मा, प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, नमन धीर, रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, हर्ष दुबे, गुरजापनीत सिंह और सुयश शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल है।

कहां देख सकते हैं भारत-ए बनाम पाकिस्तान मैच?

भारत-ए बनाम पाकिस्तान शाहीन्स के बीच अगर होने वाले महा मुकाबले को देखना चाहते हैं, तो आप पूरा मैच देख सकते हैं। भारत-ए बनाम पाकिस्तान शाहीन्स मैच को आप Sony LIV ऐप और उसकी वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: पहले टेस्ट में करारी हार के बाद, कोच गौतम गंभीर का आया बयान, कहा- खिलाड़ियों का दोष...
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 16 November 2025 at 20:23 IST