अपडेटेड 31 January 2024 at 16:33 IST

'Virat Kohli कप्तान होते तो नहीं हारता भारत', रोहित पर सवाल उठाते हुए इस दिग्गज ने बोल दी बड़ी बात

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को क्रिकेट दिग्गजों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है।

Follow :  
×

Share


Rohit Sharma Virat kohli in test | Image: AP

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने अपने नाम किया। इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच में 28 रनों से हरा दिया। पहले टेस्ट में हार के बाद से टीम इंडिया को कई तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में हार के बाद से न सिर्फ भारत को आलोचनाओं को सामना करना पड़ रहा है बल्कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी क्रिकेट दिग्गजों की खरी-खोटी सुनने के मिल रही है। अब इस लिस्ट में सबसे नया नाम इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन का शामिल हो गया है। माइकल वॉन का मानना है कि इस टेस्ट में विराट कोहली भारत के कप्तान होते तो भारत कभी नहीं हारता लेकिन रोहित मैच में 'स्विच ऑफ' हो गए थे।

माइकल वॉन ने की रोहित की कप्तानी की आलोचना

वॉन ने अपने यूट्यूब चैनल 'क्लब प्रेयरी फायर' पर कहा, ''उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली की कप्तानी को बहुत मिस किया। उस टेस्ट मैच में अगर विराट कोहली टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे होते तो भारत मैच नहीं हारता। रोहित एक दिग्गज और महान खिलाड़ी हैं। लेकिन पहले टेस्ट के दौरान वे मुझे पूरी तरह से डल दिखाई दिया।''

Rohit Sharma And Yashasvi Jaiswal : Bcci.tv

रोहित शर्मा की कप्तानी बहुत ज्यादा औसत

इससे पहले टेलीग्राफ को लिखे अपने कॉलम में माइकल वॉन ने कहा था, "मुझे लगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी बहुत ही ज्यादा औसत दर्जे की थी। मुझे लगा कि वह इतना प्रतिक्रियाशीलन नहीं था, मुझे नहीं लगता कि उसने अपने क्षेत्र में बदलाव किया या अपनी गेंदबाजी में बदलाव के साथ सक्रिय था। उनके पास ओली पोप के स्वीप या रिवर्स स्वीप का कोई जवाब नहीं था। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में 2 फरवरी से दूसरा टेस्ट खेलना है।

केएल राहुल और जडेजा नही होंगे दूसरे टेस्ट का हिस्सा

भारत और इंग्लैड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 फरवरी से खेला जाएगा। इस टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया में केएल राहुल की जगह रजत पाटीदार या सरफराज खान खेलते दिख सकते हैं। दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोट के कारण मैदान पर खेलते नजर नही आएंगे। बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के लिए सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर के नाम का ऐलान किया था। 

यह भी पढ़ें- जब Sania Mirza ने LIVE शो पर Shoaib Malik से कहा- 'बीवियों का मजाक उड़ाना तो तुम लोगों का...' - Republic Bharat
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 31 January 2024 at 16:33 IST