अपडेटेड 18 December 2025 at 22:19 IST

ICC Rankings: आखिरी T20 मैच से पहले जान लीजिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की रैंकिंग, कौन कहां है और किसका पलड़ा भारी

ICC Rankings: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत आएगी, जिसके साथ भी टी20 सीरीज है। आइए जान लेते हैं भारत, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड T20 आईसीसी रैंकिंग में किस स्थान पर मौजूद हैं।

Follow :  
×

Share


टी20 आईसीसी रैंकिंग में भारत, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड किस स्थान पर हैं? | Image: social media

ICC Rankings: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है। इस सीरीज का आखिरी और 5वां टी20 मैच 19 दिसम्बर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे हैं। आखिरी मैच जीतकर भारत सीरीज अपने नाम करना चाहेगा, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका सीरीज को बराबर करना चाहेगा। भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज खत्म होते ही न्यूजीलैंड की टीम भारत आएगी। भारत न्यूजीलैंड के साथ वनडे मैच के साथ टी20 सीरीज भी खेलेगा। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका सीरीज खत्म होने और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज शुरू होने से पहले यह जान लेते हैं कि तीनों टीम T20 आईसीसी रैंकिंग में किस स्थान पर मौजूद हैं।

टी20 आईसीसी रैंकिंग में भारत कहां खड़ा है?

आईसीसी की ताजा रैंकिंग की बात करें तो 18 दिसम्बर के आंकड़ों के अनुसार भारत पहले स्थान पर बरकरार है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। आईसीसी रैंकिंग के अनुसार 70 मैचों में 19021 पॉइंट के साथ भारत टॉप पर बना हुआ है। वहीं, भारत 272 रेटिंग के साथ भी टॉप पर बना हुआ है।

टी20 आईसीसी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका कहां खड़ा है?

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत टॉप पर बना हुआ है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका पांचवें नंबर पर बना हुआ। दक्षिण अफ्रीका 52 मैचों में 12517 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर बना हुआ है। आईसीसी रैंकिंग के अनुसार दक्षिण अफ्रीका की रेटिंग 241 हैं।

न्यूजीलैंड टी20 आईसीसी रैंकिंग

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज आगामी 21 जनवरी से शुरू होने वाली है। ऐसे में आईसीसी की ताजा रैंकिंग के अनुसार न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर बना हुआ है। आईसीसी रैंकिंग में न्यूजीलैंड 53 मैचों में 13318 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर बना हुआ है। वहीं, इंग्लैंड तीसरे नंबर पर बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: ईशान किशन की तूफानी पारी, 10 छक्के लगाकर 49 गेंद में ठोक दी सेंचुरी, क्या अब टीम इंडिया में होगी वापसी?
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 18 December 2025 at 21:57 IST