अपडेटेड 5 August 2024 at 16:40 IST
बांग्लादेश में सैन्य तख्तापलट से ICC को झटका, नहीं होगा ये बड़ा इवेंट? शेख हसीना ने किया था लॉन्च
बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं। सैन्य तख्तापलट हो गया है, जिससे ICC को तगड़ा झटका लगा है। एक बड़ा टूर्नामेंट अधर में लटक गया है।
Bangladesh: भारत (India) के पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) से बड़ी खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश (Bangladesh) इस समय हिंसा की आग में जल रहा है। हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि सैन्य तख्तापलट हो गया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) इस्तीफा देकर देश छोड़कर जा चुकीं हैं। अब सारी कमान सेना के हाथ में है।
बांग्लादेश (Bangladesh) में व्यापक हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार गिर गई है, जिससे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ICC के एक बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट पर तलवार लटकती नजर आ रहीहै। ये टूर्नामेंट कोई छोटा-मोटा टूर्नामेंट नहीं, बल्कि वर्ल्ड कप (World Cup) है, जिसकी मेजबानी बांग्लादेश (Bangladesh) को मिली थी और कुछ समय में इसका आयोजन होने वाला था, लेकिन जो मौजूदा हालात हैं, उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि अब बांग्लादेश (Bangladesh) में वर्ल्ड कप (World Cup) हो पाना नामुमकिन है।
महिला T20 वर्ल्ड कप होना मुश्किल
बता दें कि ICC की ओर से बांग्लादेश (Bangladesh) को 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप (ICC Women's World Cup 2024) की मेजबानी सौंपी गई है, जो अक्टूबर में होना है, लेकिन बांग्लादेश में इस वक्त जो हालात हैं, ये तय है कि ICC अब बांग्लादेश में वर्ल्ड कप नहीं कराएगा, लेकिन ये भी सच है कि ICC को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि टूर्नामेंट में अब सिर्फ दो महीने बचे हैं। ऐसे में नया मेजबान ढूंढना और वहां वर्ल्ड कप की तैयारियां करना मुश्किलभरा हो सकता है। ICC बीते कुछ दिनों पहले बांग्लादेश में हिंसक हालातों को लेकर चिंता जाहिर की थी और कहा था कि वो स्थिति की निगरानी कर रहा है। अब जब हालात बेकाबू हो गए हैं तो ICC जल्द बड़ा फैसला ले सकता है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की श्रीलंका के कोलंबो में 22 जुलाई को हुई वार्षिक बैठक में बांग्लादेश में जारी हिंसा का मुद्दा उठा था, क्योंकि बांग्लादेश अक्टूबर में महिला T20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup) की मेजबानी करने वाला है।
शेख हसीना की मौजूदगी में हुआ था शेड्यूल जारी
बता दें कि 5 मई को बांग्लादेश के ढाका में प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) की मौजूदगी में महिला T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हुआ था। शेख हसीना के साथ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) भी मौजूद रहीं थी।
शेख हसीना ने अब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बांग्लादेश में सैन्य शासन लग गया है। खबरें हैं कि बांग्लादेशी सेना ने शेख हसीना को 45 मिनट के अंदर इस्तीफा देने के लिए कहा। सेना प्रमुख वेकर-उज-जमान के देश को संबोधित करने की भी उम्मीद है। शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर चलीं गईं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा है कि वो भारत आईं हैं। बता दें कि बांग्लादेश में देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया गया है। मोबाइल इंटरनेट भी बंद है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 5 August 2024 at 16:36 IST