अपडेटेड 5 August 2024 at 21:00 IST

बांग्लादेश में मचे बवाल के बीच T20 वर्ल्ड कप को लेकर ICC का बड़ा बयान, कहा- अभी 7 हफ्ते बाकी...

बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बाद हुए सैन्य तख्तापलट से ICC को झटका लगा है। अब ICC ने 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Follow :  
×

Share


बांग्लादेश में बवाल के बीच ICC का बड़ा बयान | Image: ICC/AP

Bangladesh Violence: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की आंतरिक सुरक्षा टीम बांग्लादेश में फैली अराजकता पर नजर बनाए हुए है, क्योंकि इस देश में अक्टूबर में महिला T20 विश्व कप (ICC Women's T20 World Cup) का आयोजन होना है।

पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक बांग्लादेश को 3 से 20 अक्टूबर तक महिला T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। बांग्लादेश में फैली हिंसा के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को इस्तीफा देकर देश से भागना पड़ा है। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमा ने सोमवार को ढाका में हसीना सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच कहा कि बांग्लादेश में एक अंतरिम सरकार सत्ता संभालेगी।

बांग्लादेश में हिंसा पर क्या बोले ICC?

देश में फैली हिंसा में पिछले दो दिनों में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। ICC इस मुद्दे पर अभी इंतजार करने की नीति अपना रहा है, लेकिन ICC ने इस पर बड़ा बयान दिया है। ICC बोर्ड के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर कहा- 

ICC के पास अपने सभी सदस्य देशों में एक स्वतंत्र सुरक्षा निगरानी प्रणाली है। स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने में सात हफ्ते बाकी हैं। ऐसे में इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी कि टूर्नामेंट को बांग्लादेश से स्थानांतरित किया जाएगा या नहीं।

बांग्लादेश में क्यों हो रहे हिंसक प्रदर्शन?

दरअसल बांग्लादेश में विवादास्पद आरक्षण प्रणाली को समाप्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। इसके तहत 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में हिस्सा लेने वाले लड़ाकों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया था। ICC सूत्र ने कहा कि मार्च 2022 में श्रीलंका में अशांति की ऐसी ही स्थिति थी जब प्रदर्शनकारियों ने भ्रष्टाचार और मुद्रास्फीति का हवाला देते हुए पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर धावा बोल दिया था।

इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian) ने जून में द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए वहां की यात्रा की थी। बांग्लादेश में विश्व कप ढाका और सिलहट में आयोजित होने वाला है। भारत के विदेश मंत्रालय  ने अगली सूचना तक भारतीय नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी है। 

वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस तरह की स्थितियों में हमेशा सरकार की सलाह मानता है। ICC के पास अपरिहार्य स्थितियों के लिए आकस्मिक योजनाएं हैं और इस मामले में श्रीलंका एक विकल्प हो सकता है। श्रीलंका ने 2012 का मेंस T20 विश्व कप सितंबर और अक्टूबर के बीच वहां आयोजित किया था। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या SENA देश (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) अपनी महिला टीमों को ऐसे देश में भेजते हैं, जहां सुरक्षा स्थिति कमजोर रह सकती है।

ये भी पढ़ें- 'सालों तक दबदबे के लिए...' सचिन तेंदुलकर की Paris Olympics में Gold हारे स्टार खिलाड़ी को बड़ी सीख

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 5 August 2024 at 21:00 IST