अपडेटेड 5 August 2024 at 18:18 IST
'सालों तक दबदबे के लिए...' सचिन तेंदुलकर की Paris Olympics में Gold हारे स्टार खिलाड़ी को बड़ी सीख
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल हारे एक स्टार खिलाड़ी को बड़ी सीख दी है। सचिन ने क्या कहा है, इस खबर में देखिए।
- खेल समाचार
- 3 min read

Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक (Olympic) का जादू खेल प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। पूरी दुनिया इस वक्त पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) का लुत्फ उठा रही है। आए दिन एक से बढ़कर एक इवेंट देखने को मिल रहे हैं।
भारतीय एथलीट (Indian Athlete) भी पूरा दमखम दिखा रहे हैं। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में भारत ने अब तक 3 मेडल जीते हैं। ये तीनों पदक शूटिंग से आए हैं, हालांकि ये संख्या ज्यादा हो सकती थी, क्योंकि कई एथलीटों ने पदक गंवाएं हैं, लेकिन दुनिया के एक स्टार खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) गंवाया है, जिसके बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उसे बड़ी सीख दी है। सचिन ने उसे बताया है कि कैसे सालों तक दबदबा बनाकर रखा जा सकता है।
सचिन ने अल्कराज को दी सीख
दरअसल सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने दुनिया के नंबर-3 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) को बड़ी सीख दी है। 21 साल के इस खिलाड़ी ने हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े टेनिस टूर्नामेंटों में से एक विंबलडन (Wimbledon) खिताब जीता था, लेकिन पेरिस ओलंपिक में उनकी बादशाहत नहीं दिखी। अल्काराज (Alcaraz) मेंस सिंगल्स के फाइनल तक तो पहुंचे, लेकिन दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) से हार गए और गोल्ड मेडल (Gold Medal) नहीं जीत पाए।
Advertisement
टेनिस का बड़ा फैन होने के चलते भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ये मैच देखा और इसके बाद अल्काराज (Alcaraz) को काम की सलाह दी। सचिन (Sachin) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा-
2024 पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई नोवाक जोकोविच। कार्लोस अल्काराज ने एक मजबूत लड़ाई लड़ी। जाहिर तौर पर उसका भविष्य उज्ज्वल है, लेकिन जोकोविच जब भी सर्विस करते थे तो उनके पास एक इक्का होता था। मेरी राय में आज उनकी सफलता की यही कुंजी थी। अल्काराज के पास वो सब है जो चाहिए, लेकिन हर जगह सालों तक हावी रहने के लिए उन्हें अपनी सर्विस बढ़ानी होगी।
बता दें कि अल्काराज ने पूर्व नंबर 1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर ही 2024 विंबलडन खिताब जीता था, लेकिन जोकोविच ने अपने अनुभव और दमदार खेल दिखाते हुए पेरिस ओलंपिक में उनसे इस हार का बदला लिया और गोल्ड मेडल जीता।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 5 August 2024 at 18:18 IST