अपडेटेड 15 May 2025 at 16:56 IST

WTC Prize Money: AUS और SA के लिए ICC ने खोला खजाना, टीम इंडिया को भी मिलेंगे 12 करोड़, पाकिस्तान के खाते में कितना?

WTC Prize Money: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इससे पहले आईसीसी ने डब्लूटीसी विजेता और उपविजेता के प्राइज मनी का एलान कर दिया है।

Follow :  
×

Share


ICC announce WTC Prize money for australia south africa india got 12 crore get to know pakistan details | Image: ANI

WTC Prize Money: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इससे पहले आईसीसी ने डब्लूटीसी विजेता और उपविजेता के प्राइज मनी का एलान कर दिया है।आईसीसी ने न सिर्फ विजेता और उपविजेता के लिए प्राइज मनी का एलान किया है बल्कि लिस्ट में बची बाकी सातों टीमों के लिए भी प्राइद मनी की एलान कर दिया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमों की घोषणा हो चुकी है। आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने आज यानी 15 मई को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्राइज मनी का एलान करते हुए बताया कि फाइनल मुकाबले की कुल पुरस्कार राशि 5.76 मिलियन डॉलर होगी।

भारत और पाकिस्तान को कितना मिला?

ये पिछले दो WTC फाइनल (2023 और 2021) की पुरस्कार राशि से दोगुनी से भी ज्यादा है। WTC फाइनल जीतने वाली टीम को 3.6 मिलियन डॉलर (करीब 30 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं उपविजेता यानी रनरअप टीम को 2.1 मिलियन डॉलर (करीब 18 करोड़ रुपये) मिलेंगे। भारतीय टीम तीसरे नंबर पर रही है। ऐसे में टीम को 12 करोड़ 33 लाख रुपये मिलेंगे। 9वें स्‍थान पर फिनिश करने वाली पाकिस्‍तान टीम को खाते में 4 करोड़ 11 लाख रुपये आएंगे।

जय शाह ने एक्स पर लिखा, “ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच #WTC25 फाइनल के विजेता को 3.6 मिलियन डॉलर मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 2.1 मिलियन डॉलर मिलेंगे। पुरस्कार राशि में की गई वृद्धि टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने और पिछले WTC चक्रों से मिली गति को बनाए रखने के हमारे प्रयासों को दर्शाती है।”

डब्लूटीसी का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में 

आईसीसी के इस फैसले से क्रिकेट जगत में खुशी की लहर है। साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की रेस में टॉप किया और फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। उन्होंने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीती। इसके साथ ही, भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज ड्रॉ रही। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हराकर डल्बूटीसी फाइनल में जगह पक्की की। 

ये भी पढ़ें- IPL 2025 दोबारा शुरु होने से पहले RCB को मिली गुड न्यूज, वहीं GT को लग सकता है 440 वाट का झटका; स्टार बैटर की वापसी पर सस्पेंस


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 15 May 2025 at 16:56 IST