अपडेटेड 24 August 2024 at 10:17 IST
इस विदेशी टीम का कप्तान बना जम्मू कश्मीर का ये खिलाड़ी, भारत में खेल जड़ चुका है 19 शतक और 7000 रन
जम्मू कश्मीर के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके इयान देव चौहान अब अमेरिका में सिएटल थंडरबोल्ट्स की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं।
पिछले 2-3 सालों में दुनियाभर के कई खिलाड़ियों ने अमेरिका में क्रिकेट करियर बनाने का फैसला किया है। इस लिस्ट में जम्मू कश्मीर के पूर्व क्रिकेटर इयान देव चौहान का नाम भी शामिल है जो अब विदेशी टीम के कप्तान बन चुके हैं। अमेरिका की माइनर लीग क्रिकेट की टीम सिएटल थंडरबोल्ट्स ने अगले सीजन के लिए इयान देव चौहान को कप्तान नियुक्त किया है।
अमेरिकी टीम सिएटल थंडरबोल्ट्स ने इससे पहले पूर्व क्रिकेटर पॉल वल्थाटी को हेड कोच बनाने का फैसला किया था। वल्थाटी वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2011 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए सनसनी मचाई थी, हालांकि एक सीजन के बाद वो गुमनाम हो गए थे। अब फ्रेंचाईजी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व खिलाड़ी इयान देव चौहान को कप्तान बनाया है।
सिएटल थंडरबोल्ट्स के कप्तान बने इयान देव चौहान
जम्मू कश्मीर के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके इयान देव चौहान अब अमेरिका में सिएटल थंडरबोल्ट्स की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी जम्मू कश्मीर की कप्तानी की है। सिएटल थंडरबोल्ट्स ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इयान चौहान को 2024 सीजन के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इयान एक शानदार विकेट कीपर बल्लेबाज हैं जो टीम में नेतृत्व के अनुभव का खजाना लेकर आए हैं।
कौन हैं इयान देव चौहान?
बता दें कि पिछले साल घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इयान देव चौहान के लिए अमेरिका में क्रिकेट खेलने का दरवाजा खुला। इयान रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट में जम्मू-कश्मीर की कप्तानी कर चुके हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका सफर दमदार रहा है। जम्मू कश्मीर के लिए खेलते हुए उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17 शतक और 5,558 रन लगाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 24.28 की औसत से खेलते हुए 1627 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक शामिल है। कुल मिलाकर इयान देव चौहान ने घरेलू क्रिकेट में 7 हजार से अधिक रन और 19 शतक ठोके हैं। इसके अलावा इयान देव चौहान जम्मू कश्मीर के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 2005 में भारत में हुए अंडर-19 राष्ट्रमंडल क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 August 2024 at 10:17 IST