अपडेटेड 18 July 2024 at 20:38 IST
गंभीर के आते ही बड़ा बदलाव, सूर्या कप्तान, हार्दिक से उपकप्तानी छीन इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का ये पहला दौरा होगा। तभी इस दौरे में टीम इंडिया के अंदर कई बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं।
Gautam Gambhir Big Decision: टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ हेड कोच का सफर भी खत्म हो गया। बीसीसीआई ने ये जिम्मेदारी गौतम गंभीर को सौंपी। गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का ये पहला दौरा होगा। तभी इस दौरे में टीम इंडिया के अंदर कई बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं।
श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज और फिर इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के लिए तो भारतीय टीम के पास कप्तान था लेकिन रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास के बाद कौन होगा टीम का अगला कप्तान ये बड़ा सवाल था। हार्दिक पांड्या इस रेस में सबसे आगे माने जा रहे थे लेकिन गौतम गंभीर के आगे पांड्या की एक न चली। गंभीर ने पहले तो सूर्यकुमार यादव को टी20आइ का कप्तान बनाया उसके बाद हार्दिक से उपकप्तानी का पद भी छीन लिया।
किस खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी की जिम्मेदारी?
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए गौतम गंभीर ने उपकप्तानी की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी। गिल ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की थी और टीम इंडिया को 4-1 से सीरीज जिताई थी। कहां एक ओर तो हार्दिक पांड्या टी20 कप्तानी के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे थे और कहां अब उनके पास उपकप्तानी तक नहीं रह गई।
हार्दिक पांड्या की फिटनेस
हार्दिक पांड्या को कप्तानी न मिलने के पीछे कहीं न कहीं उनकी फिटनेस का बहुत बड़ा हाथ रहा। हार्दिक पांड्या पिछले वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्होंने सीधा आईपीएल 2024 से खेलना शुरु किया। साल 2024 में पांड्या ने टीम इंडिया के लिए पहला मैच टी20 वर्ल्ड कप में खेला।
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 सीरीज का शेड्यूल
- IND vs SL पहला टी20आइ मुकाबला, 27 जुलाई को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
- IND vs SL का दूसरा टी20आइ मुकाबला, 28 जुलाई को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
- IND vs SL का तीसरा टी20आइ मुकाबला 30 जुलाई को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 July 2024 at 20:38 IST