अपडेटेड 18 July 2024 at 20:04 IST
IND vs SL: श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, T20 में सूर्या कप्तान, हार्दिक उपकप्तान भी नहीं
Team India Squad: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में बड़ा उलटफेर, सूर्या होंगे कप्तान,देखें स्क्वॉड
- खेल समाचार
- 2 min read

India Tour of Srilanka: श्रीलंका दौरे में टी0 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिे टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है। कुछ दिनों तक कप्तानी की रेस में सबसे आगे रहने वाले हार्दिक पांड्या को टीम की उपकप्तानी तक नहीं दी गई।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल होंगे। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान हो गया है। वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे यानी रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे।
आपको बता दें कि श्रीलंका दौरा टीम इंडिया के वननियुक्त कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में पहला दौरा है। ऐसे में स्क्वॉड में कई बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। टीम इंडिया 27 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। जिसमें सूर्या कप्तानी और गिल उपकप्तानी करेंगे। हार्दिक स्क्वॉड में तो शामिल हैं पर उन्हें न तो कप्तानी मिली और न ही उपकप्तानी।
वहीं बात करें श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज की तो टीम इंडिया 2 अगस्त से 7 अगस्त तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी टीम में वापसी करेंगे। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टी20 और वनडे दोनों सीरीज से ही आराम दिया गया है।
Advertisement
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 July 2024 at 19:45 IST