अपडेटेड 15 November 2024 at 12:38 IST

तेरे लिए कितना धड़के ये दिल...खेत में हसीन जहां ने किसके लिए लहराया दुप्पट्टा? VIDEO वायरल

अपने तीखे और बेबाक पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां का सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


Haseen Jahan Dance Video | Image: Instagram

Haseen Jahan Viral Video: अपने तीखे और बेबाक पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां का सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हसीन जहां के इस पोस्ट को देखकर फैंस ये दावा कर रहे हैं कि उन्हें फिर से किसी से प्यार हो गया है।

मोहम्मद शमी और हसीन जहां अब साथ नहीं रहते हैं। शमी और हसीन जहां की एक 8 साल की बेटी है जो अब अपनी मां के साथ रहती है। हाल ही में मोहम्मद शमी ने अपनी बेटी आयरा के साथ मुलाकात की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

किसके लिए खेत में हसीन जहां ने लहराया दुपट्टा?

हसीन जहां का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हसीन जहां धान के खेत में दिखाई दे रही है। इस दौरान वे हरे रंग के सूट में दुपट्टा लहराते दिख रही हैं। इस वीडियो में बैकग्राउंड में गाना बज रहा है तेरे लिए कितना धड़के है ये दिल। इस गाने पर हसीन जहां खेत में डांस करती दिख रही हैं। हसीन जहां का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फैंस इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। हाल ही में शमी का अपनी बेटी से मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में शमी अपनी बेटी को मॉल में घुमा रहे थे उसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को शॉपिंग करवाई। वीडियो के वायरल होने के बाद से हसीन जहां ने कहा कि शमी का ये सब दिखावा था। असल में बेटी पासपोर्ट के काम से उनके पास गई थी लेकिन पेपर्स पर उन्होंने साइन नहीं किया।

शमी से दूर रहती है उनकी बेटी आयरा

बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां का मामला कोर्ट में चल रहा है। शमी हर महीने हसीन जहां और बेटी आयरा के पालन पोषण के लिए भत्ता भी देते हैं। शमी और हसीन जहां दोनों अलग-अलग रहते हैं और बेटी की कस्टडी भी फिलहाल हसीन जहां के पास ही है। यही कारण है कि शमी समय-समय पर अपनी बेटी से मिलने जाया करते हैं। फिलहाल शमी अपने चोट उबर रहे हैं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

पीटीआई के सूत्रों के हिसाब से अगर शमी रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दूसरे टेस्ट मैच से पहले स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।      

 ये भी पढ़ें- IND vs SA: चौथे टी20 में इंद्रदेव बिगाड़ेंगे खेल का मजा? जानें जोहान्सबर्ग के मौसम का हाल | Republic Bharat


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 15 November 2024 at 12:38 IST