अपडेटेड 21 March 2025 at 16:54 IST

PAK vs NZ: 22 साल के हसन नवाज ने तोड़ दिया बाबर आजम का घमंड, शतक जड़ बना दिया T20I का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Hasan Nawaz Century: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान के युवा ओपनर हसन नवाज ने धमाकेदार शतक जड़कर बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Follow :  
×

Share


हसन नवाज ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड | Image: @TheRealPCB/X

PAK vs NZ 3rd T20, Hasan Nawaz: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान के युवा ओपनर हसन नवाज ने धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही पाक के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का रिकॉर्ड टूट गया। ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए मुकाबले में हसन नवाज ने 44 गेंदों पर सेंचुरी ठोककर सनसनी मचा दी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 204 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। हसन की ताबड़तोड़ बैटिंग के दम पर पाकिस्तान ने इस टारगेट को 16 ओवरों में ही हासिल कर सीरीज में पहली जीत दर्ज की।

दिलचस्प बात ये है कि इससे पहले हुए दो मैचों में हसन नवाज का बल्ला बिल्कुल नहीं बोला था और वो दोनों मुकाबलों में शून्य पर आउट हुए थे। शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले गए मैच में उन्होंने 45 गेंदों पर 105 रनों की तूफानी पारी खेलकर क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दी। वो T20I क्रिकेट में पाकिस्तान की तरफ से सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए।

हसन नवाज ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में हसन नवाज ने पिछली दोनों पारियों को भूलकर आक्रामक अंदाज में बैटिंग की। 105 रनों की नाबाद पारी खेलकर उन्होंने पाक टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का 4 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया। दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने महज 44 गेंदों पर शतक ठोक इतिहास रच दिया। इससे पहले T20I में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम था, जिन्होंने 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 49 गेंदों में शतक ठोका था। हसन नवाज ने 44 गेंदों में ये बड़ा कारनामा कर दिया।

पाकिस्तान के लिए T20I में सबसे तेज शतक

  • हसन नवाज – 44 गेंद बनाम न्यूजीलैंड (2025)
  • बाबर आज़म – 49 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका(2021)
  • अहमद शहजाद – 58 गेंद बनाम बांग्लादेश (2014)

हसन ने 45 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान को 16 ओवर में 205 रनों के लक्ष्य को एक विकेट के नुकसान पर हासिल करने में मदद की। उन्होंने मोहम्मद हारिस (41) के साथ पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े और कप्तान सलमान अली आगा के साथ दूसरे विकेट के लिए नाबाद 133 रनों की पार्टनरशिप की।

पाकिस्तान ने 16 ओवर में जीता मैच

22 साल के युवा सनसनी हसन नवाज के ताबड़तोड़ शतक के दम पर पाकिस्तान ने 205 रनों का पीछा सिर्फ 16 ओवर में कर लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2024 रन बनाए थे। मार्क चैपमैन ने 44 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली, लेकिन हसन नवाज का शतक उनपर भारी पड़ा। 5 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड अभी भी 2-1 से आगे है। चौथा टी20 रविवार, 23 मार्च को खेला जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: PAK vs NZ: हवा में लहराए हारिस रउफ, बाज की तरह लपका कैच, VIDEO देख पाकिस्तानी बोले- ये इस दशक का सबसे Best Catch



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 March 2025 at 16:54 IST