अपडेटेड 25 November 2024 at 12:59 IST

बुमराह को मनाने के लिए हर्षित राणा ने खाई 'कसम', फिर कोहली ने जो कहा... DRS में गजब ड्रामा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत के बेहद पास पहुंच चुकी है। पर्थ टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर गजब का ड्रामा देखने को मिला।

Follow :  
×

Share


Virat Kohli, Harshit Rana And Jasprit Bumrah | Image: BCCI and X

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत के बेहद पास पहुंच चुकी है। टीम को जीत के लिए बस दो विकेट की जरूरत है। पर्थ टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर गजब ड्रामा देखने को मिला।

मैच के दौरान हर्षित राणा  ने कप्तान जसप्रीत बुमराह ने डीआरएस लेने के लिए जिस तरह से मनाया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बीच विराट कोहली भी हर्षित राणा का साथ देते हुए नजर आए। क्या है पूरा मामाला, आइए जानते हैं?

क्या है पूरा मामला?

पर्थ टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाज हर्षित राणा को अपने कप्तान जसप्रीत बुमराह के सामने डीआरएस (डिसिजन रिव्यू सिस्टम) कॉल लेने के लिए कसम खानी पड़ी। स्टीव स्मिथ के खिलाफ हर्षित राणा ने अच्छी गेंदबाजी की और उनको एक गेंद फ्लिक करते हुए सीधे पैड पर लगी। हर्षित को लगा कि गेंद सामने लगी है, लेकिन गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी। हालांकि, इस दौरान डीआरएस लिया गया, लेकिन इसका फायदा भारतीय टीम को नहीं मिला। हर्षित राणा ने बुमराह से कहा था कि कसम से भैया गेंद सामने लगी है।

हर्षित राणा ने मैदान पर खाई कसम  

स्मिथ भारतीय गेंदबाजों के सामने सेट हो ही रहे थे कि तभी हर्षित राणा की एक नीची गेंद पर स्टीव स्मिथ स्टंप्स के सामने पकड़े गए। हर्षित राणा ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दे दिया। उसके बाद हर्षित बुमराह से कहने लगे, “कसम से बहुत सामने है भैया। दोनों जोड़ रखे हैं भैया।”

विराट कोहली ने क्या कहा?

इस दौरान विराट कोहली भी हर्षित राणा का समर्थन करते हुए दिखे। कोहली ने कहा, हां हां बहुत सीधा है। जसप्रीत भी हर्षित की बात से सहमत दिखे और DRS ले लिया। डीआरएस लेने के बाद आप वीडियो में देख सकते हैं कि बुमराह ने कहा कि क्लीन है, ये क्लीन है, एक पे चांस ले सकते हैं। हालांकि स्टीव स्मिथ को थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दे दिया। गेंदबाजों को अपनी बात कप्तान से मनवाने के लिए कसम का ही सहारा लेना पड़ता है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS Day 4 Live: टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 227 रन पर गंवाए 8 विकेट, भारत जीत से दो विकेट दूर


 

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 25 November 2024 at 12:59 IST