LIVE BLOG

अपडेटेड 25 November 2024 at 13:26 IST

IND vs AUS: टीम इंडिया ने पर्थ में खोला ऑस्ट्रेलिया का धागा, 295 रनों से हराया, सीरीज में बनाई बढ़त

IND vs AUS 1st Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर कंगारूओं को औकात दिखा दी। भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया। साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

Follow : Google News Icon  
IND vs AUS 1st Test
IND vs AUS 1st Test | Image: BCCI

Live Blog

IND vs AUS: पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने पर्थ में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 161 रन और विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में केेल राहुल ने भी 77 रनों की अहम पारी खेली। पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर सिमट गई थी पर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का कमबैक करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को घुटनों पर ला दिया। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमाल का कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रनो का टारगेट मिला। लेकिन चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया।


25 November 2024 at 13:26 IST

IND vs AUS: भारत ने जीता पहला टेस्ट

 भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को यहां 295 रन से हराकर पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 238 रन पर सिमट गई जिससे टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेक्स कैरी ने सर्वाधिक 89 रन की पारी खेली।


25 November 2024 at 12:39 IST

IND vs AUS Live Score: टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया के गिरे 8 विकेट

टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 227 रनों के अंदर 8 विकेट गंवा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को अभी भी जीत के लिए 307 रनों की जरूरूत हैं। वहीं दूसरी ओर भारत जीत से बस दो विकेट दूर है। 


Advertisement

25 November 2024 at 11:45 IST

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरे

ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका नीतिश कुमार रेड्डी ने दिया। नीतिश ने मिशेल मार्श को 47 रन पर किया आउट। भारत जीत से सिर्फ तीन कदम दूर। 


25 November 2024 at 11:16 IST

IND vs AUS Live Score: बुमराह ने ट्रेविस हेड को किया आउट

लंच ब्रेक के बाद से जसप्रीत बुमराह ने दिलाई भारत को एक और सफलता। बुमराह ने ट्रेविस हेड को आउट किया। हेड 89 रन बनाकर आउट हुए। 


Advertisement

25 November 2024 at 10:23 IST

IND vs AUS Live Score: लंच ब्रेक

चौथे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाकर 104 रन बना लिए हैं। उन्हें जीत के लिए 430 और रन की जरूरत है। फिलहाल ट्रेविस हेड 63 रन और मिचेल मार्श पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने नाथन मैकस्वीनी (0), पैट कमिंस (2) और मार्नस लाबुशेन (3) के विकेट रविवार को ही गंवा दिए थे। आज टीम को दो झटके उस्मान ख्वाजा (4) और स्टीव स्मिथ (17) के रूप में लगे। दोनों को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। सिराज ने अब तक तीन विकेट और बुमराह ने दो विकेट लिए हैं।


25 November 2024 at 09:28 IST

IND vs AUS Live Score: पर्थ में चौथे दिन दिखा मियां मैजिक

पर्थ की पिच पर चौथे दिन भारत की ओर से मियां मैजिक यानी सिराज का मैजिक देखने को मिल रहा है। उस्मान ख्वाजा के बाद सिराज ने स्टीव स्मिथ को 17 रन पर चलता किया। 


25 November 2024 at 08:01 IST

IND vs AUS Live Score: सिराज ने ख्वाजा को किया पवेलियन रवाना

पर्थ टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया को सिराज ने जीत के कदम और पास पहुंचा दिया। उस्मान ख्वाजा 4 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बनें। 


25 November 2024 at 06:44 IST

IND vs AUS Day 4 Live: पर्थ टेस्ट में जीत से 7 विकेट दूर टीम इंडिया

पर्थ टेस्ट में जीत के लिए टीम इंडिया को चौथे दिन 7 विकेट की दरकार है। भारतीय गेंदबाज इस सीरीज में शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भी चौथे दिन कमबैक करने की कोशिश करेंगे।

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 25 November 2024 at 06:45 IST