अपडेटेड 13 June 2024 at 18:39 IST

हार्दिक से दूर नताशा किसके साथ गुजार रहीं खुशियों के शानदार पल? VIDEO शेयर कर खुद बता दिया

नताशा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर और वीडियो शेयर किया जिसको देखकर ये पता चलेगा कि तलाक की अफवाहों के बीच नताशा किसके साथ समय बिता रही हैं?

Follow :  
×

Share


Natasa Stankovic | Image: instagram

Hardik Pandya-Natasa News: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस कपल के बारे में कुछ दिनों पहले ऐसी अफवाहें उड़ी थी कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और जल्द उनकी राहें जुदा होने वाली हैं।

लेकिन इसी बीच नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरों को रिस्टोर कर दिया। जिससे फैंस ने इस बात का अंदेशा लगाना शुरु कर दिया कि इस कपल के बीच सबकुछ ठीक हो गया है। लेकिन हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने ना तो तलाक की अफवाहों पर कुछ कहा था ना ही सबकुछ ठीक होने वाली बात पर इस कलपल ने मुहर लगाई है। तलाक की अफवाहों के बीच नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रही हैं।

किसके साथ समय बिता रही हैं नताशा?

नताशा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर और वीडियो शेयर किया जिसको देखकर ये पता चलेगा कि तलाक की अफवाहों के बीच नताशा किसके साथ समय बिता रही हैं? सोशल मीडिया पर नताशा ने अपने बेटे अगस्त्य और क्रुणाल पांड्या के बड़े बेटे कबीर की तस्वीर को शेयर किया। साथ ही उन्होंने अपने जिम सेशन में डांस करने का वीडियो भी शेयर किया। एक तस्वीर में नताशा अपने बेटे के साथ दिख रही हैं। अगले वीडियो में वे अपने कुत्ते को सहलाती दिख रही हैं।

नताशा स्टेनकोविक जहां पहले अपने नाम के साथ 'पांड्या' सरनेम लगाती थीं, वहीं उनके इस सरनेम को हटाने और अपनी शादी की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम से 'डिलीट' करने के बाद इस कपल की तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा था। साथ ही ये भी खबर थी कि अभिनेत्री ने हार्दिक से उनकी प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा मांगा है। नताशा और हार्दिक ने 2020 में शादी की थी, इसी बीच खबर आई कि अभिनेत्री प्रेग्नेंट हैं। नताशा और हार्दिक का एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य पांड्या है।

टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक का शानदार कमबैक 

तलाक की अफवाहों के बीच जहां नताशा अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी लग रही है वहीं उनके पति हार्दिक पांड्या नेशनल ड्यूटी निभाने के लिए अमेरिका में हैं। हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उपकप्तान है। लगभगल 7 महीने बाद टीम इंडिया के लिए वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या के लिए टी20 वर्ल्ड कप अभी तक तो काफी सफल दिख रहा है। 

ये भी पढ़ें- हार्दिक का शानदार कमबैक...फिर भी नहीं मिला वाइफ नताशा का साथ, कपल में 'ऑल इज वेल' हालात नहीं? - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 13 June 2024 at 18:39 IST