अपडेटेड 13 September 2024 at 11:02 IST
हार्दिक का बड़ा हिंट, 6 साल से जिस चीज की आस लगाए बैठे थे फैंस, अब आखिरकार होने वाला है पूरा?
Hardik Pandya: ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाह रहे हैं। उनके एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।
Hardik Pandya : भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के एक नए वीडियो ने फैंस के बीच हलचल बढ़ा दी है। इस वीडियो में ऐसा क्या था कि फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं या नहीं। सोशल मीडिया पर कल से पांड्या ही ट्रेंड कर रहे हैं।
हार्दिक कई कारणों से काफी समय से टेस्ट क्रिकेट से गायब हैं, जिससे उनका टेस्ट करियर प्रभावित हुआ है। इस बीच, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो रेड बॉल से गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है जो तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाह रहे हार्दिक पांड्या?
जबसे ये वीडियो सामने आया है, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाह रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को इंग्लैंड में एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान लाल गेंद से गेंदबाजी करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया था जिससे टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार 2018 में खेला था टेस्ट
उन्होंने सितंबर 2018 से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है और उनकी 2019 में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी हुई थी। उनसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का अनुरोध किया गया था, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए ऑफर ठुकरा दिया कि वह रेगुलर रेड-बॉल खिलाड़ी की जगह नहीं लेना चाहते। उन्होंने आखिरी बार प्रथम श्रेणी मैच दिसंबर 2018 में खेला था।
इस बीच, आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या भारत के बेस्ट तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बने हुए हैं, जबकि शिवम दुबे और नितीश रेड्डी जैसे खिलाड़ी उनसे काफी पीछे हैं।
हार्दिक पांड्या पर क्या बोले BCCI सूत्र?
जून में वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 खेले हैं। BCCI के एक वरिष्ठ सूत्र ने पूछा, “यह जानकर खुशी हुई कि हार्दिक लाल गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन क्या उन्होंने सचमुच में उन लोगों (मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा) से अपने इरादों के बारे में बात की है?”
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 September 2024 at 11:02 IST