अपडेटेड 13 September 2024 at 06:56 IST
बप्पा को गले लगाते दिखे हार्दिक पांड्या के लाडले अगस्त्य, खूब वायरल हो रही गणेश उत्सव की ये झलक
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने अपने लाडले बेटे अगस्त्य की एक फोटो शेयर की है जिसमें वो गणपति बप्पा को गले लगाते नजर आ रहे हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Hardik Pandya : टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने लाडले बेटे अगस्त्य की एक फोटो शेयर की है जो फैंस को काफी पसंद आ रही है। वो महीनों बाद अपने बेटे से मिले हैं, ऐसे में वो ज्यादा से ज्यादा वक्त उसी के साथ बिताने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने गणेश उत्सव से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
हार्दिक पांड्या ने सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से तलाक ले लिया है। दोनों ने 2020 में शादी की थी और उसी साल अपने बेटे अगस्त्य का दुनिया में स्वागत किया। हालांकि, शादी के चार साल बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं।
हार्दिक पांड्या ने शेयर की अगस्त्य की क्यूट झलक
अब नताशा अपने बेटे के साथ सर्बिया से लौट आई हैं। हार्दिक महीनों बाद अपने जिगर के टुकड़े से मिले। देशभर में इस समय गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। ऐसे में क्रिकेटर ने भी गणपति से जुड़ी दो तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं।
पहली फोटो गणपति पंडाल की है और दूसरी फोटो में अगस्त्य गणपति बप्पा को हग करते नजर आ रहे हैं। ये प्यारी फोटो हार्दिक ने शेयर की है जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
Advertisement
हार्दिक का प्रैक्टिस वीडियो आया सामने
हार्दिक पांड्या ने आगामी होम सीजन से पहले अभ्यास शुरू कर दिया है, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि हार्दिक ने गेंदबाजी की प्रैक्टिस रेड बॉल के साथ शुरू की है, जो टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल होती है। हार्दिक ने सोशल मीडिया पर खुद ये वीडियो शेयर किया है, जिसने सबको हैरान करके रख दिया है।
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) कुछ दिनों में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर को चेन्नई में होगी। इसके लिए टीम इंडिया गुरुवार, 12 सितंबर को चेन्नई पहुंच गई है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 September 2024 at 06:55 IST