अपडेटेड 14 August 2024 at 09:19 IST

नताशा के बाद फिर एक विदेशी पर आया हार्दिक पांड्या का दिल? वेकेशन की तस्वीरों ने लगाई सोशल पर आग!

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक से तलाक ले लिया है। अब उनका नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ जोड़ा रहा है।

Follow :  
×

Share


जैस्मीन वालिया और हार्दिक पांड्या | Image: Instagram

Hardik Pandya: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। सर्बियाई मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से तलाक लेने के बाद अब क्रिकेटर का नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया (Jasmin Walia) के साथ जोड़ा रहा है। 

कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि जैस्मीन वालिया और हार्दिक पांड्या इन दिनों ग्रीस में एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं। ऐसा उनकी सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो से देखने के लिए मिल रहा है जिसके बाद फैंस ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। तो चलिए जानते हैं कि ये जैस्मीन वालिया हैं कौन जिनके साथ हार्दिक पांड्या के लिंकअप रूमर्स उड़ रहे हैं।

नताशा से तलाक के बाद जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हार्दिक पांड्या?

नताशा तो अपने बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया वापस चली गई हैं लेकिन अब लग रहा है कि शायद हार्दिक को नया प्यार मिल गया है। उनका नाम जैस्मीन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है। फैंस ने नोटिस किया कि कैसे दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। इसके अलावा, पांड्या ने वालिया की रीसेंट सारी तस्वीरें लाइक कर रखी हैं। और ऐसी उड़ती उड़ती खबरें पता लगी हैं कि दोनों एक साथ ग्रीस में वेकेशन मनाने गए हैं। दोनों की तस्वीरों के बैकग्राउंड देखकर ऐसा कहा जा रहा है।

कुछ दिन पहले हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील शेयर की थी जिसमें उन्हें प्रिंटेड शर्ट और सफेद पैंट में पूल के किनारे चलते देखा जा सकता है। फैंस ने नोटिस किया कि कैसे जैस्मीन ने भी कुछ दिनों पहले ब्लू बिकनी के साथ ब्लू शर्ट में पोज देते हुए तस्वीरें पोस्ट की थी। उनके बैकग्राउंड में सेम पूल था।

कौन हैं जैस्मीन वालिया?

जैस्मीन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन हस्ती हैं जिन्होंने तीन भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी में गाने रिकॉर्ड किए हैं। उनका जन्म इंग्लैंड के एसेक्स में भारतीय मूल के माता-पिता के यहां हुआ था। उन्होंने लगभग 7 या 8 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था। फिर कुछ साल उन्होंने नेटवेस्ट बैंक में ग्राहक सलाहकार के रूप में काम किया और ACCA में अकाउंटेंसी में एडमिशन ले लिया लेकिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में नाम कमाने के लिए उन्होंने कोर्स बीच में ही छोड़ दिया।

2017 में उन्हें पहचान मिली सॉन्ग Bom Diggy से जो उन्होंने जैक नाइट के साथ गाया था। इस गाने को कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में भी रीमेक के रूप में यूज किया गया जिसके जरिए जैस्मीन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। जुलाई 2020 में जैस्मीन अपने सॉन्ग Want Some के लिए टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर फीचर हुई थीं।

ये भी पढ़ेंः विनेश के सिल्वर पर फैसला टलने के बाद ताऊ महावीर फोगाट की पहली प्रतिक्रिया, कहा- उसी धूमधाम से...

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 August 2024 at 09:19 IST