अपडेटेड 20 September 2025 at 17:33 IST
टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में छिपा वो अनजान शख्स कौन? जिसे हार्दिक पांड्या ने पहनाया मेडल, VIDEO वायरल
ओमान के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या एक रन बनाकर रन आउट हो गए, लेकिन गेंद और फील्डिंग में उन्होंने कमाल किया और इसी वजह से उन्हें ड्रेसिंग रूम में सम्मानित किया गया।
एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद टीम इंडिया अब सुपर-4 में धमाल मचाने को तैयार है। शुक्रवार को भारत ने अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में ओमान को 21 रन से हराया। अब सुपर-4 में रविवार को सूर्या एंड कंपनी का सामना पाकिस्तान से होगा। ओमान के खिलाफ मुकाबले में भले ही स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक रन बनाकर रन आउट हो गए, लेकिन गेंद से उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया और यही वजह है कि उन्हें ड्रेसिंग रूम में सम्मानित किया गया।
ओमान के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने दबाव की स्थिति में शानदार गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर एक विकेट चटकाए। मैच के बाद उन्हें टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में स्पेशल मेडल पहनाया गया। हालांकि, हार्दिक ने इसके बाद दिल जीतने वाला काम किया।
हार्दिक पांड्या बने बेस्ट इम्पैक्ट खिलाड़ी
भारत के खिलाफ मैच में भले ही ओमान को हार मिली, लेकिन उन्होंने एक समय पर सूर्यकुमार यादव और भारतीय फैंस की धड़कने बढ़ा दी थी। आमिर कलीम शानदार अंदाज में खेल रहे थे और ऐसा लगा कि वो ओमान को जीत दिला सकते हैं। 18वें ओवर में कलीम ने एक हवाई शॉट खेला और ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री पार चली जाएगी, लेकिन हार्दिक पांड्या ने अद्भुत कैच लेकर ओमान की उम्मीदें तोड़ दी। इसी शानदार कैच और दमदार गेंदबाजी के कारण उन्हें ड्रेसिंग रूम में बेस्ट इम्पैक्ट खिलाड़ी चुना गया और मेडल पहनाया गया।
हार्दिक ने किसे सौंप दिया अपना मेडल?
ओमान के खिलाफ जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि आज बेस्ट इम्पैक्ट प्लेयर को मेडल ट्रेनिंग असिस्टेंट दया गरानी पहनाएंगे। इसके बाद दया ने कहा कि शानदार मैच हुआ। आज का इम्पैक्ट प्लेयर... सबका शान और सबका मान हार्दिक पांड्या हैं। इसके बाद हार्दिक ने स्पीच देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि आज का गेम दमदार हुआ। हम टेस्ट भी किए गए। 21 तारीख को हमारा अगला मैच है। गेम तब खेले जब शुरू हो, उससे पहले नहीं।
टीम को मोटिवेट करने के बाद हार्दिक पांड्या ने अपना मेडल ट्रेनिंग असिस्टेंट दया गरानी को सौंप दिया और कहा कि आप ही हो जो हम लोगों को फील्डिंग में इतनी मेहनत कराते हो। इसलिए मेरी तरफ से ये मेडल आपके लिए। हार्दिक का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: जज्बे को सलाम... सिर से उठा पिता का साया, अंतिम संस्कार कर एशिया कप खेलने लौटे वेलालागे; फैंस को आई कोहली की याद
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 September 2025 at 17:33 IST