अपडेटेड 11 March 2025 at 15:41 IST
ऐसा देश है मेरा... चैंपियंस ट्रॉफी पर दाग बर्दाश्त नहीं कर सके हार्दिक पांड्या, यूं किया साफ, तस्वीर ने जीता दिल
हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपको भी विश्वास हो जाएगा कि टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी क्या मायने रखता है।
Champions Trophy: भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, 140 करोड़ लोगों के लिए जज्बात है। जब टीम इंडिया ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया तो मानों देश में होली समय से पहले आ गई। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक फैंस खुशी से झूमने लगे। ये दर्शाता है कि भारतीयों के लिए आईसीसी टूर्नामेंट जीतना कितना मायने रखता है। इस बीच टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपको भी विश्वास हो जाएगा कि 'मेन इन ब्लू' के लिए ये ट्रॉफी क्या मायने रखता है।
दुबई में खेले गए फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया और तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसके बाद पूरी टीम जश्न में डूब गई। आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने ट्रॉफी कप्तान रोहित शर्मा को थमाई और पूरी इंडियन टीम उसे पकड़कर सेलिब्रेट करने लगी। जश्न मनाने के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी पर हल्का दाग लग गया, जिसे देख हार्दिक पांड्या को बर्दाश्त नहीं हुआ और वो स्टेज पर ही ट्रॉफी को साफ करने लगे।
हार्दिक पांड्या ने जीता दिल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीर में देख सकते हैं कि टीम इंडिया खास व्हाइट जैकेट पहने स्टेज पर जश्न मना रही है। इसी बीच हार्दिक की नजर ट्रॉफी पर पड़ी और वो तुरंत अपनी जैकेट से ट्रॉफी को साफ करने लगे। ये नजारा देख स्टेज पर उनके साथ खड़े तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी खुश हुए और उन्होंने हार्दिक की पीठ थपथपाई।
पिछले बार ट्रॉफी जिताने से चूक गए थे हार्दिक पांड्या
बता दें कि 8 साल पहले जब इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था, तब भारत ने फाइनल तक का सफर तो तय किया, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सके। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार बैटिंग कर भारत को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो रन आउट हो गए थे। हार्दिक के दिल में वो दर्द 8 साल से ताजा था और इस बार उन्होंने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खिताब जीतने के बाद उन्होंने कहा कि वो भारत के लिए अभी 6-7 आईसीसी ट्रॉफी और जीतना चाहते हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 11 March 2025 at 15:41 IST