अपडेटेड 4 March 2025 at 00:08 IST
'क्या आप फिटनेस कोच हो या BCCI प्रेसिडेंट ?', रोहित शर्मा के समर्थन में उतरे क्रिकेटर हरभजन सिंह, शमा मोहम्मद पर खूब भड़के
शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है। हरभजन सिंह ने कहा कि किसी को उनकी फिटनेस के बारे में बात करने का अधिकार नहीं।
Rohit Sharma controversy : कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में ओछी टिप्पणी कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। नेताओं से लेकर पूर्व खिलाड़ी तक कांग्रेस नेता के बयान पर गुस्सा जता रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने भी शमा मोहम्मद को फटकार लगाई है और अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी शमा को फटकार लगाई है।
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कप्तान रोहित शर्मा के बारे में यह आपत्तिजनक टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया कि वह ‘मोटे’ हैं और ‘अप्रभावी’ कप्तान भी हैं। इसपर हरभजन सिंह ने वीडियो जारी कर कहा कि "रोहित शर्मा अभी भी टीम का अच्छे से नेतृत्व कर रहे हैं। किसी को उनकी फिटनेस के बारे में बात करने का अधिकार नहीं है। अगर उनकी फिटनेस अच्छी नहीं होती, तो वह टीम का हिस्सा नहीं होते, लेकिन वह टीम में हैं और वह भी एक कप्तान के रूप में। फिटनेस के कई स्तर हैं जिन्हें आपको आगे आने के लिए पार करना होगा।"
TMC सांसद सौगत रॉय ने किया समर्थन
शमा मोहम्मद के सुर से सुर मिलाते हुए TMC सांसद सौगत रॉय ने उनके बयान का समर्थन किया है। सौगत रॉय ने कहा, "रोहित शर्मा के बारे में कांग्रेस नेता ने जो कहा है, वह सही है। कितने दिन तक रोहित शर्मा को छूट दी जाएगी। उसको ना टीम में जगह मिलनी चाहिए और ना ही कप्तान रहना चाहिए। ये लोग अब विज्ञापन में मॉडल बन रहे हैं, खेल में नहीं। नए-नए लड़के आ रहे हैं, कोई भी कप्तान बन सकता है। रोहित शर्मा को टीम में ही जगह नहीं मिलनी चाहिए।"
खेल मंत्री ने बताया शर्मनाक
शमा मोहम्मद के बयान पर खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस और TMC पर निशाना साधा और कद-काठी को लेकर दिए गए बयान को शर्मनाक करार दिया। उन्होंने कहा- "इन दलों के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियां, कद-काठी को लेकर टिप्पणी में संलिप्त होना और टीम में एक एथलीट की जगह पर सवाल उठाना, न केवल बेहद शर्मनाक है बल्कि पूरी तरह से निंदनीय भी है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 4 March 2025 at 00:08 IST