अपडेटेड 9 March 2025 at 20:51 IST

चीते की चाल... चील जैसी उड़ान, ग्लेन फिलिप्स का तीसरा चमत्कार, शुभमन गिल का पकड़ा सनसनीखेज कैच, VIDEO

IND vs NZ: 19वें ओवर की चौथी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने हवा में जादुई कैच लेकर टीम में जान फूंक दी और शुभमन गिल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया।

Follow :  
×

Share


Glenn Phillips Catch | Image: X Screengrab JioHotstar

India vs New Zealand Final, Glenn Phillips Catch: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स फील्डिंग की नई परिभाषा सेट कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो चमत्कारी कैच लेने के बाद उन्होंने फाइनल में भी वही काम किया, जिसे देखकर दुनिया भले ही हैरान हैं, लेकिन फिलिप्स साबित कर रहे हैं कि ये तो उनके लिए बाएं हाथ का खेल है। दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में कीवी खिलाड़ी ने भारतीय ओपनर शुभमन गिल का हैरतअंगेज कैच लेकर सनसनी मचा दी।

यूं तो ग्लेन फिलिप्स इस टूर्नामेंट में इससे पहले भी दो बार ये करिश्मा कर चुके हैं, लेकिन तीसरी बार भी जब उन्होंने शानदार कैच पकड़ा तो स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस के होश उड़ गए। दूसरी छोर पर खड़े रोहित शर्मा की भी आंखें फटी की फटी रह गई। इससे पहले ग्रुप स्टेज में जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तब फिलिप्स ने पॉइंट्स की दिशा में फील्डिंग करते हुए हवा में तैराकी लगाई थी और कोहली का कैच पकड़ा था।

फिलिप्स ने फिर पकड़ा करिश्माई कैच

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय स्पिनरों के शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 251 के स्कोर पर रोका। इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत धमाकेदार हुई। रोहित शर्मा ने आते ही कीवी गेंदबाजों के धागे खोलने शुरू किए और तेज तर्रार अर्धशतक जड़ा। न्यूजीलैंड की टीम बेबस नजर आ रही थी, कंधे झुक गए थे, लेकिन 19वें ओवर की चौथी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने हवा में जादुई कैच लेकर टीम में जान फूंक दी और शुभमन गिल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया।

विराट कोहली सस्ते में लौटे पवेलियन

इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली से फाइनल में भी बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए और दुबई स्टेडियम में खामोशी छा गई। इसके बाद रोहित शर्मा भी जल्दी कर बैठे और 76 के स्कोर पर छक्का मारने के चक्कर में आगे बढ़े लेकिन गच्चा खा गए। रचिन रवींद्र की गेंद पर वो स्टंप हुए।

न्यूजीलैंड ने बनाए 252 रन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को आउट किया। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए। शमी-जडेजा को 1-1 सफलता मिली। वहीं विराट कोहली ने आखिरी ओवर में जबरदस्त रन आउट किया। न्यूजीलैंड की तरफ से ऑलराउंडर डेरेल मिचेल ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। अंतिम ओवरों में माइकल ब्रेसवेल ने भी आक्रामक बल्लेबाजी कर 40 गेंदों पर 53 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें: मैदान में उड़े रोहित शर्मा, फैंस ने शमा मोहम्मद का किया जीना-हराम!, 'मोटा' कहा था ना...देखो ये है हमारा कप्तान


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 9 March 2025 at 20:51 IST