अपडेटेड 2 March 2025 at 15:55 IST

इंसान नहीं पक्षी हैं ग्लेन फिलिप्स, उड़ते हुए पकड़ा कोहली का चमत्कारी कैच, अनुष्का के उड़े होश, VIDEO वायरल

Glenn Philips Catch: विराट कोहली को अपने 300वें ODI मैच में निराशा हाथ लगी, क्योंकि फिलिप्स ने सनसनीखेज कैच लेकर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।

Follow :  
×

Share


ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा कोहली का सनसनीखेज कैच | Image: X

Glenn Philips Catch Of Virat Kohli, IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले आखिरी ग्रुप मैच में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ग्लेन फिलिप्स ने फिर साबित कर दिया कि इस समय दुनिया में उनसे बेहतर फील्डर और कोई नहीं है। विराट कोहली को अपने 300वें ODI मैच में निराशा हाथ लगी, क्योंकि फिलिप्स ने सनसनीखेज कैच लेकर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।

ग्लेन फिलिप्स को अब सिर्फ इंसान कहना सही नहीं होगा, क्योंकि वो लगातार मैदान पर उड़ने वाला कारनामा कर रहे हैं। पॉइंट की दिशा में फील्डिंग करते हुए उन्होंने विराट कोहली का ऐसा गजब कैच पकड़ा कि स्टेडियम में एक मिनट के लिए सन्नाटा छा गया। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि आखिर ये हुआ तो हुआ कैसे। कोहली के 300वें मैच में हिस्सा लेने पहुंची उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी फिलिप्स का कैच देखकर अपने सिर पकड़ लिए।

ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा चमत्कारी कैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये पहली बार नहीं है जब न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने अपने कैच से दुनिया को हैरान किया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने मोहम्मद रिजवान का भी हैरतअंगेज कैच पकड़ा था। तब फैंस ने उसे कैच ऑफ द टूर्नामेंट मान लिया था, लेकिन ग्लेन फिलिप्स सिर्फ एक चमत्कार कर रुकने के मूड में नहीं थे। भारत के खिलाफ मैच में उन्होंने उसी स्टाइल में उड़ते हुए कोहली का कैच पकड़ा और भारतीय फैंस के होश उड़ा दिए।

कैच देख अनुष्का के उड़े होश

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच देखने दुबई पहुंची एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को तो विश्वास ही नहीं हुआ कि मैदान पर हुआ क्या है। जैसे ही कोहली आउट हुए कैमरे का फोकस अनुष्का की तरफ शिफ्ट किया गया। बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने सिर पकड़ लिए और साथ ही कुछ बोलते दिखीं। ऐसा लगा मानों वो कह रही हों कि 'हे भगवान, ये कैसे मुमकिन है।'

गिल-रोहित भी लौटे पवेलियन

विराट कोहली ने 14 गेंदों पर 11 रन बनाए। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पिछले दो मैचों में बेहतरीन बैटिंग करने वाले शुभमन गिल सिर्फ 2 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बने। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी 15 रन बनाकर कैच आउट हुए। भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है।

भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड: विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के

इसे भी पढ़ें: IND vs NZ Live Score: फिलिप्स ने पकड़ा कोहली का सनसनीखेज कैच, भारत को तीसरा झटका, श्रेयस-अक्षर क्रीज पर


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 March 2025 at 15:55 IST