अपडेटेड 22 July 2024 at 20:03 IST
क्या फ्यूचर में भारत की टेस्ट, टी20 और वनडे के लिए होंगी अलग अलग टीमें? गंभीर ने खोला राज
श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया को लेकर कई बड़े खुल
Gautam Gambhir Future Plan for Team India: टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया को लेकर कई बड़े खुलासे हुए।
गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के फ्यूचर प्लान के बारे में भी बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया का अलग-अलग स्क्वॉड होगा? इस पर गौतम गंभीर ने जो जवाब दिया वो काफी हैरान करने वाला था।
गौतम गंभीर ने बताया फ्यूचर प्लान
गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान टेस्ट, वनडे और T20 फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीमों को लेकर कहा कि देखिए आगे चलकर ये कभी न कभी ऐसा होगा। लेकिन अभी मैं ये नहीं कह सकता कि तीनों फॉर्मेट के लिए तीन टीमें होंगी। अभी हम जितने कसीसटेंस रहते हैं उतना अच्छा है। हो सकता है कोई दो फॉर्मेट या तीन फॉर्मेट खेल खेले लेकिन आगे चलकर क्या होता है ये देखना होगा। इसका मतलब अभी गंभीर ने ऐसा बदलाव करने का कुछ सोचा नहीं है, लेकिन भविष्य में इसकी जरूरत पड़े तो वह ऐसा करते हुए नजर आ सकते हैं।
2027 तक टीम के साथ रहेंगे गौतम गंभीर
भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल दिसंबर 2027 तक रहेगा। भारतीय टीम को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है। इसके बाद साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप भी है। 2025 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी होना है और साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में इन सभी अहम टूर्नामेंट में गौतम गंभीर भारत के कोच की भूमिका निभाएंगे।
ये भी पढ़ें- श्रीलंका दौरे पर सैमसन-ऋतुराज की अनदेखी, पराग को दोनों स्क्वॉड में जगह, गंभीर-अगरकर ने तोड़ी चुप्पी | Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 22 July 2024 at 20:03 IST