अपडेटेड 22 July 2024 at 16:25 IST

श्रीलंका दौरे पर सैमसन-ऋतुराज की अनदेखी, पराग को दोनों स्क्वॉड में जगह, गंभीर-अगरकर ने तोड़ी चुप्पी

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन को स्क्वॉड में जगह दी गई है पर ऋतुरुाज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा को तो दोनों ही स्क्वॉड से दूर रखा गया है।

Follow : Google News Icon  
Ruturaj Gaikwad-Sanju Samson and Gautam Gambhir-Ajit agarkar
Ruturaj Gaikwad-Sanju Samson and Gautam Gambhir-Ajit agarkar | Image: X and PTI

Gautam Gambhir and Ajit Agarkar: जिम्बाब्वे दौरे (India Tour of Zimbabwe) पर टीम इंडिया (Team India) में कई नए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। युवा खिलाड़ियों से जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी वे उसपर खरे भी उतरे। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के तूफानी शतक को भला कौन ही भूल सकता है। ऐसा माना जा रहा था कि श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में इन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह दी जाएगी। पर ऐसा हुआ नहीं।

श्रीलंका दौरा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग का पहला चरण है। श्रीलंका जाने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) को स्क्वॉड में जगह दी गई है पर ऋतुरुाज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और अभिषेक शर्मा को तो दोनों ही स्क्वॉड से दूर रखा गया है। वहीं जिम्बाब्वे दौरे पर फ्लॉप रहने वाले रियान पराग (Riyan Parag) को वनडे और टी20 दोनों ही स्क्वॉड के लिए चुना गया है। इस बारे में कोच गौती और चीफ सिलेक्टर अगरकर ने अपनी चुप्पी तोड़ी।

क्या बोले गंभीर और अगरकर?

श्रीलंका दौरे से पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों के जवाब दिए। अच्छे प्रदर्शन से बाद भी अभिषेक और रुतुराज जैसे खिलाड़ी को मौका नहीं मिलने पर अगरकर ने कहा, 'कोई भी खिलाड़ी जिसे टीम से बाहर किया जाता है, उसे बुरा लगेगा। लेकिन हमारा काम सिर्फ 15 खिलाड़ियों को चुनना है। रिंकू को ही देख लीजिए उसने टी20 विश्व कप से पहले बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम में जगह नहीं बना पाया। हम सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही चुन सकते हैं।'

अभिषेक शर्मा की अनदेखी और रियान पराग को दोनों स्क्वॉड में जगह

दूसरी तरफ रियान पराग जिम्बाब्वे दौर पर टीम का हिस्सा थे। वहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसके बाद भी वह श्रीलंका दौरे पर टीम का हिस्सा हैं। इसके साथ ही उन्हें पहली बार वनडे टीम में भी शामिल किया गया है। पराग ने जिम्बाब्वे में 3 मैच में 89 की स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाए थे। हालांकि इस दौरे पर वे एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। अभिषेक शर्मा के नाम 31 की औसत से 124 रन थे। उन्होंने दो विकेट भी झटके थे।

Advertisement

संजू ने अपने आखिरी वनडे में जड़ा था शतक

भारतीय टीम ने 2023 के अंत में अपना आखिरी वनडे मुकाबला साउथ अफ्रीका में खेला था। संजू सैमसन उस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। उनके बल्ले से शतकीय पारी भी निकली थी। इसके बाद भी अब वह भारत के अगले वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। अपने तीन साल के वनडे करियर में संजू को 16 मैच मिले हैं। उन्होंने 56.67 की औसत और 100 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- खुद के हमशक्ल को देख उड़े इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के होश, दिया मजेदार रिएक्शन, VIDEO वायरल | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 22 July 2024 at 16:25 IST