अपडेटेड 11 November 2024 at 11:22 IST
Gautam Gambhir PC: अगर रोहित नहीं खेले तो ऑस्ट्रेलिया में कौन होगा कप्तान? गंभीर ने बता दिया नाम
Gautam Gambhir Press Conference: गौतम गंभीर ने कहा कि अभी ये कन्फर्म नहीं है कि रोहित शर्मा 22 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में उपलब्ध होंगे या नहीं।
Gautam Gambhir PC: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर मीडिया के सामने आए और कई अहम सवालों का जवाब दिया। सबसे बड़ा सवाल ये है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध होंगे या नहीं? गंभीर ने इस सवाल का जवाब तो दिया, लेकिन सच कहें तो अभी भी इसपर सस्पेंस बरकरार है।
गौतम गंभीर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि अभी ये कन्फर्म नहीं है कि रोहित शर्मा 22 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में उपलब्ध होंगे या नहीं। हालांकि, रोहित की अनुपस्थिति में भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा, गंभीर ने इसका जवाब दे दिया।
रोहित नहीं खेले तो कौन होगा कप्तान?
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले ये साफ किया कि अगर रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे तो जसप्रीत बुमराह टीम का नेतृत्व करेंगे क्योंकि वो उपकप्तान हैं।
गंभीर ने पोंटिंग को दिया करारा जवाब
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से बातचीत के दौरान विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा कि कोहली ने पिछले 5 सालों में टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दो शतक जड़े हैं। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में शायद ही कोई खिलाड़ी होगा जो इस प्रदर्शन के बावजूद खेल रहा हो। गौतम गंभीर ने पोंटिंग के इस कमेंट का मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने सीधा-सीधा कह दिया कि भारतीय क्रिकेट में क्या चल रहा है इससे उनको क्या मतलब है।
WTC के लिहाज से अहम है भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया का WTC पॉइंट्स टेबल पर बड़ा नुकसान हुआ है। रोहित शर्मा की टीम पहले स्थान से खिसक कर दूसरे पर आ गई है। अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी सीट पक्की करनी है तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 5 में से 4 मुकाबले जीतने होंगे।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 22 से 26 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6 से 10 दिसंबर, एडिलेड
तीसरा टेस्ट: 14 से 18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, सिडनी
इसे भी पढ़ें: 'रोहित के साथ मेरा रिश्ता...' गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले बड़ा बयान
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 11 November 2024 at 11:22 IST