अपडेटेड 14 October 2025 at 13:47 IST
रोहित-कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज आखिरी या पिक्चर अभी बाकी? गौतम गंभीर के जवाब से 'डर का माहौल है'
Gautam Gambhir Press Conference: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित-कोहली के ODI फ्यूचर पर बड़ा बयान दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कोच साहब खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और कुछ अहम सवालों का जवाब दिया। आइए एक-एक कर उनपर नजर डालते हैं।
Gautam Gambhir on Rohit Sharma and Virat Kohli: सोशल मीडिया पर लाखों फैंस एक सुर में एक ही बात बोल रहे हैं रोहित-कोहली को वर्ल्ड कप 2027 तक 'ROKO'। हालांकि, ये आसान नहीं है। दोनों अब सिर्फ एक ही फॉर्मेट में एक्टिव हैं और वो भी एकदिवसीय क्रिकेट जो ज्यादा नहीं खेला जाता। विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में लौटने के लिए तैयार हैं। 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज होनी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित-कोहली के ODI फ्यूचर पर बड़ा बयान दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कोच साहब खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और कुछ अहम सवालों का जवाब दिया। आइए एक-एक कर उनपर नजर डालते हैं।
रोहित-कोहली खेलेंगे अगला वर्ल्ड कप?
गौतम गंभीर ने साफ-साफ कहा कि वनडे विश्व कप अभी ढाई साल दूर है। वर्तमान में रहना जरूरी है। वे दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि उन दोनों का दौरा सफल रहेगा। हेड कोच का ये आखिरी के शब्द फैंस को डरा रहे हैं। फैंस का मानना है कि कोच साहब ने संकेत दिया है कि अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित-कोहली फेल होते हैं तो टीम मैनेजमेंट बड़ा फैसला ले सकती है।
हर्षित राणा का किया समर्थन
हर्षित राणा की ट्रोलिंग पर गंभीर ने कहा, ''यह थोड़ा शर्मनाक है कि आप एक 23 साल के लड़के को निशाना बना रहे हैं। हर्षित के पिता पूर्व चेयरमैन नहीं हैं। किसी एक व्यक्ति को निशाना बनाना उचित नहीं है। हर्षित को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना बिल्कुल सही नहीं है और सोचिए उनकी मानसिकता कैसी होगी। किसी का भी बच्चा क्रिकेट खेलेगा और यह स्वीकार्य नहीं है। हम सबकी नैतिक ज़िम्मेदारी है कि हम भारतीय क्रिकेट का अच्छा प्रदर्शन सुनिश्चित करें। अपना यूट्यूब चैनल चलाने के लिए कुछ मत कहिए।''
नीतीश रेड्डी पर क्या कहा?
टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा कि नीतीश कुमार रेड्डी ने बाहर के दौरों पर अच्छा प्रदर्शन किया है और वो जहां भी खेले, मौका मिलने के हकदार हैं।
WTC फाइनल पर गंभीर की सोच क्या है?
हेड कोच गंभीर ने कहा- शुभमन गिल ने बतौर कप्तान इंग्लैंड में सबसे कठिन परीक्षा पास की है। अभी के प्रदर्शन पर ध्यान देना जरूरी है। WTC फाइनल 2027 में अभी लंबा समय बाकी है।
अपनी कोचिंग पर भी दिया जवाब
बतौर हेड कोच पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि मैं तभी अच्छा कोच कहलाउंगा जब टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। कोच की काबिलियत टीम के प्रदर्शन से तय होती है।
इसे भी पढ़ें: हर्षित राणा के पिता कोई... आखिरकार टूटा गौतम गंभीर के सब्र का बांध, प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों हुए आगबबूला?
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 14 October 2025 at 13:47 IST