अपडेटेड 14 October 2025 at 12:37 IST
हर्षित राणा के पिता कोई... आखिरकार टूटा गौतम गंभीर के सब्र का बांध, प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों हुए आगबबूला?
Gautam Gambhir Press Conference: जब गौतम गंभीर से पूछा गया कि हर्षित राणा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है, इसपर आप क्या कहना चाहेंगे तो टीम इंडिया के हेड कोच भड़क गए। उन्होंने कहा- यह थोड़ा शर्मनाक है कि आप एक 23 साल के लड़के को निशाना बना रहे हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Show Quick Read
Gautam Gambhir on Harshit Rana: वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया ने हेड कोच गौतम गंभीर को यादगार तोहफा दिया। गंभीर को बतौर कोच पहली टेस्ट सीरीज जीतने में एक साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे, लेकिन वहां पत्रकार ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसपर कोच साहब आगबबूला हो गए।
मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर से युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। जब से गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से उनपर आरोप लग रहा है कि वो राणा को बिना किसी खास प्रदर्शन के बावजूद लगातार मौका देना चाहते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसपर भड़के गौतम गंभीर?
जब गौतम गंभीर से पूछा गया कि हर्षित राणा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है, इसपर आप क्या कहना चाहेंगे तो टीम इंडिया के हेड कोच भड़क गए। उन्होंने कहा- यह थोड़ा शर्मनाक है कि आप एक 23 साल के लड़के को निशाना बना रहे हैं। हर्षित के पिता पूर्व चेयरमैन नहीं हैं। किसी एक व्यक्ति को निशाना बनाना उचित नहीं है। हर्षित को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना बिल्कुल सही नहीं है और सोचिए उनकी मानसिकता कैसी होगी। किसी का भी बच्चा क्रिकेट खेलेगा और यह स्वीकार्य नहीं है। हम सबकी नैतिक ज़िम्मेदारी है कि हम भारतीय क्रिकेट का अच्छा प्रदर्शन सुनिश्चित करें। अपना यूट्यूब चैनल चलाने के लिए कुछ मत कहिए।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज में भी हर्षित राणा को टीम इंडिया में जगह मिली है। सोशल मीडिया पर फैंस इसको लेकर गंभीर और चयनकर्ता पर सवाल उठा रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड में हुए टेस्ट सीरीज में हर्षित ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चेयरमैन केएस श्रीकांत ने भी हर्षित के चयन पर सवाल उठाया था। अब गंभीर ने बिना नाम लिए उनपर निशाना साधा है।
Advertisement
रोहित-कोहली पर भी दिया बड़ा बयान
19 अक्टूबर से भारत को ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस शृंखला में सबकी नजर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी है। सवाल ये भी है कि क्या टीम मैनेजमेंट दोनों को 2027 वर्ल्ड कप के प्लान में रख रही है या नहीं। जब गौतम गंभीर से ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''वनडे विश्व कप अभी ढाई साल दूर है। वर्तमान में रहना जरूरी है। वे दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि उन दोनों का दौरा सफल रहेगा।
इसे भी पढ़ें: Gautam Gambhir Birthday: गौतम गंभीर ने 15 साल पहले बनाया था ये अद्भुत रिकॉर्ड, अभी तक कोई आसपास भी नहीं पहुंचा
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 14 October 2025 at 12:37 IST