अपडेटेड 5 January 2025 at 12:55 IST

'ये टीम मेरी नहीं...' ऑस्ट्रेलिया से हारकर गौतम गंभीर ने ये क्या कह दिया? कोहली-रोहित के फ्यूचर पर बड़ा बयान

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि ये टीम मेरी या आपकी नहीं है, ये हमारे देश की टीम है।

Follow :  
×

Share


Gautam Gambhir press conference | Image: PTI

Gautam Gambhir Press Conference: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-2 से हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए और मीडिया के तीखे सवालों का जवाब दिया। इस सीरीज में बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर के बारे में भी गंभीर ने अपनी राय रखी। इसके साथ ही हेड कोच ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की।

सिडनी में खेले गए टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही कंगारुओं ने एक दशक के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। सीरीज गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने ये भी कहा कि ये टीम मेरी नहीं है।

सिडनी टेस्ट हारने के बाद क्या बोले गौतम गंभीर?

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि ये टीम मेरी या आपकी नहीं है, ये हमारे देश की टीम है। इस टीम को आगे ले जाना हमारा एकमात्र लक्ष्य है। मैं इतना कह सकता हूं कि इस टीम के खिलाड़ी बहुत ईमानदार और भूखे हैं। उनमें अभी भी जुनून है। वे सख्त लोग हैं और उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना जारी रखेंगे।''

कोहली-रोहित के फ्यूचर पर क्या बोले गंभीर?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में भारतीय फैंस को सबसे ज्यादा तकलीफ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दी है। दोनों सीनियर बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन दोनों के बल्ले में मानो जंग लग गई हो। विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जरूर लगाया लेकिन बाकी 8 पारियों में वो एक ही तरह से आउट हुए। ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद उनके लिए काल साबित हुई है। वहीं रोहित शर्मा का हाल तो और बुरा रहा और उन्हें आखिरी टेस्ट से बाहर होना पड़ा।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट करियर पर जब गौतम गंभीर से सवाल किया गया तो वो थोड़े बचते दिखे। टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा कि 
मैं किसी भी खिलाड़ी के भविष्य के बारे में बात नहीं कर सकता, यह उन पर भी निर्भर है।

बता दें कि जब से गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की कोचिंग ड्यूटी संभाली है तब से भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। पहले टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों वनडे में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार मिली और फिर ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से हराया। 

इसे भी पढ़ें: भारत की हार के बाद छलका जसप्रीत बुमराह का दर्द, चोट कितनी गंभीर? क्रिकेट फैंस का कलेजा चीर देगा ये VIDEO



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 5 January 2025 at 12:55 IST