अपडेटेड 5 January 2025 at 11:13 IST

भारत की हार के बाद छलका जसप्रीत बुमराह का दर्द, चोट कितनी गंभीर? क्रिकेट फैंस का कलेजा चीर देगा ये VIDEO

India vs Australia: पांच मैचों की सीरीज में 32 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया।

Follow : Google News Icon  
jasprit bumrah update on injury wins player of the tournament
सिडनी में छलका बुमराह का दर्द | Image: PTI

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए याद किया जाएगा। जहां 10 खिलाड़ी कंगारुओं के सामने संघर्ष कर रहे थे वहां अकेले बुमराह उनसे लड़ाई कर रहे थे। सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर थे। उनकी गैरमौजूदगी में बुमराह ने टीम की कमान संभाली। दूसरे दिन गेंदबाजी करने के दौरान उन्हें कुछ दिक्कत हुई और वो मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया। तीसरे दिन जब वो बल्लेबाजी के लिए उतरे तो ऐसा लगा कि वो गेंदबाजी भी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में बुमराह ने एक ओवर भी नहीं डाला और भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

सिडनी (Sydney) में खेले गए 5वें टेस्ट को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पांच मैचों की सीरीज में 32 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया। जब उन्हें ये अवॉर्ड लेने के लिए बुलाया गया तो उनके आंखों में इस अहम मैच में बॉलिंग ना करने का दर्द साफ तौर से दिखाई दे रहा था।

सिडनी में छलका बुमराह का दर्द

'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' अवॉर्ड जीतने के बाद जब जसप्रीत बुमराह से ब्रॉडकास्टर ने चोट पर अपडेट देने को कहा तो उन्होंने भावुक बयान दिया। दाएं हाथ के स्टार गेंदबाज ने कहा, ''थोड़ी निराशा होती है लेकिन कभी-कभी आपको अपने शरीर का सम्मान करना पड़ता है। आप अपने शरीर से नहीं लड़ सकते। मुझे अफसोस है कि इस सीरीज में जिस विकेट पर तेज गेंदबाजों के लिए सबसे ज्यादा मदद थी, मैं वहां गेंदबाजी नहीं कर सका।

मैच के बाद बुमराह ने क्या कहा?

Advertisement

जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा कि जब मैं पहली पारी में मैदान से बाहर गया तो बाकी गेंदबाजों ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी ली और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। आज भी खेल शुरू होने से पहले हमने खुद पर विश्वास करने की बात की। इस सीरीज में दोनों टीमों ने कड़ी मेहनत की है। हम आज भी मैच में बने हुए थे। क्रिकेट इसी तरह चलता है। लंबे समय तक खेल में बने रहना, दबाव बनाना, दबाव झेलना और स्थिति के अनुसार खेलना सभी महत्वपूर्ण हैं। आपको परिस्थितियों के अनुरूप ढलना होगा और ये सीख भविष्य में हमारी मदद करेगी।

ऑस्ट्रेलिया को दी बधाई

Advertisement

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने की बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि यह एक शानदार श्रृंखला थी, ऑस्ट्रेलिया को बधाई, उन्होंने वास्तव में अच्छा संघर्ष किया और वो इस मैच में जीत के हकदार थे।

ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद जीती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की झोली में एक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की कमी थी। भारत को 3-1 से हराकर उन्होंने इस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमा लिया। 2014-15 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत पर्थ से हुई थी जहां टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की। लेकिन इसके बाद कमिंस की टीम ने पलटवार किया और एडिलेड में जीत हासिल की। ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। इसके बाद मेलबर्न और सिडनी टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम किया। 

इसे भी पढ़ें: सिडनी में भारत की हार के बाद आगबबूला हुए गावस्कर, कोहली-रोहित-गंभीर... किसी को नहीं छोड़ा, पूछे तीखे सवाल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 5 January 2025 at 11:13 IST