अपडेटेड 11 February 2025 at 17:30 IST
भारतीय मूल के रचिन रविंद्र के चोट का पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उड़ाया मजाक! ये बयान सुन खौल उठेगा खून
भारतीय मूल के न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रविंद्र को पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज के दौरान चेहरे पर भयंकर चोट लग गई। जिसके बाद उन्हें टांके लगाने पड़े।
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। न्यूजीलैंड की टीम भले इस ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच गई है लेकिन सीरीज के पहले मुकाबले में कीवी टीम का युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र इतनी बुरी तरह से चोटिल हुआ था कि मैदान पर ही उसके चेहरे से खून टपकने लगा।
इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने ये दावा किया कि रचिन रविंद्र को इतनी बुरी चोट इसलिए आई क्योंकि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की फ्लडलाइट खराब हैं। जिसके चलते भारतीय मूल के रचिन रविंद्र गेंद को ठीक से देख नहीं पाए और कैच करते टाइम उनके चेहरे पर गेंद लग गई। फैंस के इस दावे के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने एक ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर खून खौल उठेगा।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का शर्मनाक बयान
सलमान बट्ट ने पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में कहा,
‘लोग जो समझना ही नहीं चाहते तो ऐसे में उन्हें समझाने का कोई फायदा नहीं. ये फालतू की बातें हैं। लाहौर के स्टेडियम में लेटेस्ट एलईडी लाइट्स लगी हैं और वो बिल्कुल सही हैं। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जब 150 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार की गेंदों पर छक्के लगा रहे थे तब क्या लाइट काम नहीं कर रही थी। एक खिलाड़ी जो 70 मीटर दूर खड़ा है और वो कैच इसलिए नहीं ले पाता क्योंकि उससे गलती हो जाती है या फिर हो सकता है उसका पांव फिसल गया हो इसलिए वो चोटिल हो गया।’
रचिन रविंद्र को लगी थी घातक चोट
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट की बातों को सुनकर ऐसा लग रहा है कि वे साफतौर पर ये कहना चाह रहे हैं कि रचिन रविंद्र को खुद की गलती की वजह से चोट लगी न कि गद्दाफी स्टेडियम की खराब फ्लडलाइट्स की वजह से। बता दें रचिन रविंद्र को चेहरे पर लगी चोट काफी खतरनाक थी क्योंकि ये गेंद उनके मुंह या आंख पर भी लग सकती थी। गेंद लगते ही रचिन का खून बहने लगा और उन्हें टांके तक लगाने पड़े। यही नहीं वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच भी नहीं खेल पाए थे।
रचिन रविंद्र की चोट पर आया था अपडेट
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने रचिन रविंद्र को लेकर अपडेट जारी किया था कि, "रचिन रविंद्र को 8 फरवरी को लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे ट्राई-सीरीज में गेंद लगने से माथे पर चोट लग गई। रचिन के सिर पर चोट का प्रारंभिक मूल्यांकन किया गया और चोट के लिए उन्हें टांके लगाने पड़े, जिसका उपचार मैदान पर ही किया गया। बाकी वो ठीक हैं और HIA प्रोटोकॉल के तहत उनकी निगरानी जारी रहेगी।"
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के मैदान में उठा पटक! फैंस ने गद्दाफी स्टेडियम की उखाड़ी कुर्सियां? जानें सच्चाई
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 17:30 IST