अपडेटेड 11 February 2025 at 17:11 IST
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के मैदान में उठा पटक! फैंस ने गद्दाफी स्टेडियम की उखाड़ी कुर्सियां? जानें सच्चाई
Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। लंबे समय बाद पाकिस्तान किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। लंबे समय बाद पाकिस्तान किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भी खेले जाएंगे। कुछ समय पहले ही इस स्टेडियम के रेनोवेशन का काम खत्मन हुआ लेकिन वायरल वीडियो में स्टेडियम की हकीकत कुछ और ही दिख रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लाहोर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां फैंस गद्दाफी स्टेडियम की सीट उखाड़-उखाड़कर फेंक रहे हैं। क्या है वायरल वीडियो का सच और क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं-
फैंस ने स्टेडियम की सीट उखाड़कर फेंकी
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। जबकि इससे पहले 8 फरवरी को इसी स्टेडियम में सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ फैंस स्टेडियम की कुर्सियां उखाड़कर फेंकते नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ‘न्यू स्टेडियम लाहौर पाकिस्तान’।
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
वायरल वीडियो के मुताबिक गद्दाफी स्टेडियम की कुर्सियां फैंस ने उखाड़कर फेंक रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की सच्चाई क्या है इसकी पुष्टि रिपबल्कि भारत नहीं करता है। पर लाहौर में खराब फ्लडलाइट का नमूना हम सब ने जरूर देखा है। सोशल मीडिया पर फैंस ने ये दावा किया था कि खराब फ्लडलाइट के कारण की न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को चेहरे पर चोट लग गई थी। जिसके कारण वे अभी टीम से बाहर हैं।
Advertisement
ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड
ट्राई सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रनों से हराया। फिर दूसरे मैच में कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से मात देते हुए ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली। ट्राई सीरीज का तीसरा मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। जो भी टीम जीतेगी वो 14 फरवरी को न्यूजीलैंड के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफई 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की सबसे बड़ी राइवेलरी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी को होगा। टीम इंडिया के सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के अनुसार खेले जाएंगे।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 15:55 IST